भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) ने सरकार को उसके हिस्सेदारी के लाभांश का 3,662.17 करोड़ रुपये का चेक दिया। एलआईसी के सिद्धार्थ मोहंती ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री व कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक दिया।
इस अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव एमपी तन्गिराला के अलावा एलआईसी के अधिकारीगण प्रबंध निदेशक एम जगन्नाथ, एमडी तबलेश पांडेय, एमडी सत पाल भानू, एमडी आर. दोरईस्वामी, उत्तरी क्षेत्र के जेएम जेपीएस बजाज उपस्थित थे।