facebookmetapixel
Stocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 36 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देश

कर बचाने के लिए सोच-समझ कर करें निवेश

Last Updated- December 07, 2022 | 12:03 AM IST

वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों के दौरान जब आपकी नियोक्ता कंपनी आपको एक लंबा-चौड़ा डॉक्यूमेंट भेज दे तो आप इसे लेकर आश्चर्यचकित न हों।


इसका मतलब यह है कि आपको इस दस्तावेज में उस निवेश की जानकारी देनी है जो आप चालू वित्तीय वर्ष के दौरान करने जा रहे हैं। यह दस्तावेज काफी महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें आपको अपने निवेश का वास्तविक सबूत देना होता है।

यदि आप इसे लेकर लापरवाही बरतते हैं तो आपको अपने वेतन में कटौती का सामना करना पड़ेगा। इसके कई नजरिये हैं। इनमें शामिल हैं :

परंपरागत नजरिया

परंपरागत नजरिया है भविष्य निधि (पीएफ) में 30,000 रुपये का निवेश, इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ईएलएसएस) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (एनएससी) में 15,000 रुपये का निवेश करना। इसका मतलब हुआ कि आपने कुल 80,000 रुपये तक का निवेश किया है जो अधिकतम कर लाभ के लिए जरूरी निवेश एक लाख रुपये के लक्ष्य से कम है।

इस नजरिये को लेकर कर्मचरियों में निवेश को लेकर चिंता भी बनी रहती है। यदि आप अपने निवेश को सही तरीके से दिशा देने में विफल रहते हैं तो इसके परिणाम को लेकर चिंता पैदा होना लाजिमी है। कुछ लोग कर बचाने को लेकर इस ऊहापोह में रहते हैं कि कितनी राशि का निवेश किया जाए और कहां निवेश किया जाए। 

यह ध्यान देना महत्त्वपूर्ण है कि परंपरागत नजरिया आपके कर भार में इजाफा भी कर सकता है। इसलिए किसी विकल्प को अपनाने से पहले आप अपनी कंपनी के फाइनैंस डिपार्टमेंट से सलाह अवश्य लें।

खुला नजरिया

यह नजरिया ज्यादा सामान्य है, क्योंकि कर्मचारी अपने निवेश घोषणापत्र में  अपनी इच्छा से राशि का विकल्प तय कर सकता है। उदाहरण के लिए मेडिकल इंश्योरेंस पर 10,000 रुपये के प्रीमियम और धारा 80सी का लाभ उठाने के लिए एक लाख रुपये के कुल निवेश को अपनाया जा सकता है।

इस नजरिये में जोखिम भी है। बिना सोच-समझ कर किया गया निवेश बड़े नुकसान में तब्दील हो सकता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि एक लाख रुपया निवेश किया जाए जिसमें से 70 हजार रुपये पीपीएफ और अन्य 30 हजार रुपये अन्य स्कीमों में निवेश किए जाएं।

सही नजरिया

यह एक व्यवस्थित नजरिया है जिसमें सभी विकल्पों पर विचार किया जाता है और उसके बाद ही संबद्ध स्कीम को अपनाया जाता है। उदाहरण के लिए, 50,000 रुपये पीपीएफ के लिए, अन्य 40,000 रुपये ईएलएसएस और 10,000 रुपये एनएससी के लिए निर्धारित करना एक सही उदाहरण है।

लेखक मान्यताप्राप्त वित्तीय योजनाकार हैं

First Published - May 19, 2008 | 3:03 AM IST

संबंधित पोस्ट