बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीमा पर गठित मंत्रिसमूह के संयोजक सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट देने का प्रस्ताव रखा है। फिलहाल जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है।
बीमा पर गठित मंत्रिसमूह की बैठक में लगभग सभी राज्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। हालांकि तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लु भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि राज्यों ने यह सुनिश्चित करने की मांग रखी है कि कर कटौती का लाभ बीमा कंपनियों को नहीं बल्कि सीधे पॉलिसीधारकों को मिले।