facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

LIC Q1 Results 2025: 9.61 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, 53.6 लाख करोड़ की हुई बीमा कंपनी

LIC Q1 Results: LIC भारतीय जीवन बीमा कारोबार में बाजार हिस्सेदारी के मामले में सबसे ऊपर बनी हुई है। Q1FY25 के लिए, कंपनी की कुल बाजार हिस्सेदारी 64.02% है।

Last Updated- August 08, 2024 | 7:56 PM IST
LIC

LIC Q1FY25 Results: भारत की सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही के परिणाम (LIC Q1FY25 Results) घोषित कर दिए। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में LIC ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका नेट मुनाफा (LIC Q1 net profit) 9.61 फीसदी बढ़कर 10,461 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान अवधि (Q1FY24) में यह 9,544 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पहले साल की प्रीमियम इनकम (FYPI) के मामले में LIC भारत के जीवन बीमा कारोबार में सबसे टॉप पर बनी हुई है। 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए, LIC कुल बाजार हिस्सेदारी 64.02% है, जबकि पिछले साल की समान अवधि (Q1FY24) में यह 61.42 फीसदी थी। कंपनी ने कहा कि 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए, LIC की बाजार हिस्सेदारी व्यक्तिगत व्यवसाय (individual business) में 39.27% और समूह व्यवसाय (Group Business) में 76.59% थी।

बेची 10.86% ज्यादा पॉलीसियां

कंपनी ने कहा कि LIC की टोटल प्रीमियम इनकम 15.66 फीसदी बढ़कर 1,13,770 करोड़ रुपये हो गई है। Q1FY24 में यह 98,363 करोड़ रुपये थी। Q1FY25 में इंडिविजुअल सेगमेंट में LIC की कुल 35,65,519 पॉलिसियाँ बेची गईं। यह 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही (Q1FY24) के दौरान बेची गई 32,16,301 पॉलिसियों की तुलना में 10.86% ज्यादा है।

बढ़ा VNB मॉर्जिन

30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए नए बिजनेस की वैल्यू (VNB) 23.66% बढ़कर 1,610 करोड़ रुपये रही। Q1FY24 में यह 1,302 करोड़ रुपये थी। 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए LIC का नेट VNB मार्जिन 20 बेसिस पॉइंट (0.2 फीसदी) बढ़कर 13.9% हो गया। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 13.7% था।

सॉल्वेंसी रेश्यो भी बढ़ा

30 जून, 2024 को LIC का सॉल्वेंसी रेशियो बढ़कर 1.99 हो गया, जबकि 30 जून, 2023 को यह 1.89 था। जितना ज्यादा किसी कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो होता है, उतनी अधिक उसके पास कर्ज से उबरने की क्षमता होती है।

53.6 लाख करोड़ रुपये की हुई कंपनी

प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) 30 जून, 2024 को बढ़कर 53,58,781 करोड़ हो गई, जबकि 30 जून, 2023 को यह 46,11,067 करोड़ थी, जो सालाना आधार पर (YoY) 16.22% की वृद्धि दर्ज करती है।

शेयरों (LIC Share Price) में उछाल

हालांकि, LIC ने आज शेयर बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए। ऐसे में कंपनी के रिजल्ट का शेयरों पर जो भी असर पड़ेगा, वह कल शेयर बाजार ओपन होने के साथ दिखेगा। अगर, आज की बात की जाए तो LIC की शेयर प्राइस 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1,124 रुपये पर बंद हुई।

 

First Published - August 8, 2024 | 7:23 PM IST

संबंधित पोस्ट