भारत का बीमा उद्योग जी20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ सकता है। साल 2024-28 के दौरान देश के कुल बीमा प्रीमियम की वृद्धि औसतन 7.1 फीसदी की दर से होगी। स्विस रे इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी तुलना में वैश्विक बीमा बाजार की वृद्धि करीब 2.4 फीसदी के दर से होगी।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था, मध्यम वर्गीय परिवारों में वृद्धि, नवाचार और नियामकीय समर्थन से देश के बीमा बाजार को गति मिलेगी।
इस अवधि के दौरान मध्यम वर्गीय परिवारों के बीच टर्म जीवन बीमा की बढ़ती मांग और बीमा को अपनाने की प्रवृत्ति में इजाफा होने से जीवन बीमा कारोबार में 6.7 फीसदी की दर से वृद्धि होने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य प्रीमियम में 9.7 फीसदी की वृद्धि के साथ गैर जीवन बीमा श्रेणी 8.3 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।