facebookmetapixel
श्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेतसोने-चांदी में जमकर हो रहा निवेश: गोल्ड – सिल्वर ईटीएफ का एयूएम 1 लाख करोड़ रुपये के पारस्पैम पर लगाम के लिए बहु-हितधारक ढांचे की दरकार : एयरटेलइंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: डिजिटल प्रगति, निवेश और मेक इन इंडिया के लिए अब सबसे सही समयदेश में दुर्लभ मैग्नेट उत्पादन की तैयारी, सरकार ₹7,350 करोड़ की योजना लाने पर कर रही विचारभारत को सिर्फ क्लासरूम में नहीं, पावर सेक्टर में भी ज्यादा इंजीनियरों की जरूरतभारत की दूरसंचार महत्त्वाकांक्षाएं 5जी से कहीं ज्यादा : सिं​धियाक्रिकेट के मैदान से बाहर, पाकिस्तान ने विश्व स्तर पर भारत के लिए बढ़ाई चुनौतियांटावर, सुरंग, परिवहन से संवरेगी मुंबई, बदल रहा नक्शा; रियल एस्टेट में उभर रहे सूक्ष्म बाजार

ICICI Lombard को DGGI से मिला नोटिस, चुकाने पड़ेंगे 273.44 करोड़ रुपए

DGGI ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को नोटिस के जरिए 273.44 करोड़ रुपए चुकाने को कहा है।

Last Updated- August 09, 2023 | 11:24 AM IST
ICICI Lombard Q3 Results: Insurance company's profit increased by 68% to Rs 724 crore, slight decline in gross premium बीमा कंपनी का मुनाफा 68% बढ़कर 724 करोड़ रुपये हुआ, ग्रोस प्रीमियम में मामूली गिरावट

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance) को मंगलवार (8 अगस्त) को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) से कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) मिला। इसके बाद आज यानी 9 अगस्त को कंपनी के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

 273.44 करोड़ रुपए चुकाने होंगे

DGGI ने इंश्योरेंस कंपनी को नोटिस के जरिए 273.44 करोड़ रुपए चुकाने को कहा है।  इस  शो कॉज नोटिस में कहा गया है कि कंपनी के GST Act, 2017 के सेक्टर 74(1) के तहत 273.44 करोड़ रुपए की टैक्स देनदारी बनती है।

इसमें जीएसटी कानून के तहत ICICI Lombard General Insurance को अलग-अलग धाराओं के टैक्स की मूल रकम के साथ उसपर ब्याज और पेनाल्टी देनी होगी।

यह भी पढ़ें : LIC ने पेश की ‘जीवन किरण योजना’, प्रीमियम रिटर्न के साथ मिल रहा है जीवन कवर

कंपनी के शेयरों में गिरावट

आज सुबह 10 बजे, कंपनी के स्टॉक एनएसई (NSE) पर 1,404.70 रुपये पर थे, जो कि पिछले बंद से 0.8 प्रतिशत कम है।

एक्सचेंज फाइलिंग में ICICI Lombard ने DGCI की ओर से इस नोटिस की जानकारी दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह मामला सेटर किए जा चुके मोटर क्लेम पर इनपुट टैक्स को लेकर है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने इस मामले के संबंध में कोई लायबिलिटी  स्वीकार किए बिना, विरोध के तहत 104.13 करोड़ रुपये की राशि जमा की है।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वो तय समयसीमा के अंदर इस पर अपना जबाव भी देगी।

पहले भी मिल चुका है आईसीआईसीआई की एक और बीमा कंपनी को नोटिस

इससे पहले 26 जून को DGGI ने आईसीआईसीआई की एक और बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) को 492.06 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा था। DGGI ने कंपनी को ये टैक्स नोटिस जुलाई 2017 से लेकर जुलाई 2022 के बीच टैक्स न चुकाने के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : Health Insurance: सिर्फ कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस पर निर्भर, तो जेब पर लगेगा तगड़ा झटका

First Published - August 9, 2023 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट