facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

ICICI Lombard को DGGI से मिला नोटिस, चुकाने पड़ेंगे 273.44 करोड़ रुपए

DGGI ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को नोटिस के जरिए 273.44 करोड़ रुपए चुकाने को कहा है।

Last Updated- August 09, 2023 | 11:24 AM IST
ICICI Lombard Q3 Results: Insurance company's profit increased by 68% to Rs 724 crore, slight decline in gross premium बीमा कंपनी का मुनाफा 68% बढ़कर 724 करोड़ रुपये हुआ, ग्रोस प्रीमियम में मामूली गिरावट

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance) को मंगलवार (8 अगस्त) को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) से कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) मिला। इसके बाद आज यानी 9 अगस्त को कंपनी के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

 273.44 करोड़ रुपए चुकाने होंगे

DGGI ने इंश्योरेंस कंपनी को नोटिस के जरिए 273.44 करोड़ रुपए चुकाने को कहा है।  इस  शो कॉज नोटिस में कहा गया है कि कंपनी के GST Act, 2017 के सेक्टर 74(1) के तहत 273.44 करोड़ रुपए की टैक्स देनदारी बनती है।

इसमें जीएसटी कानून के तहत ICICI Lombard General Insurance को अलग-अलग धाराओं के टैक्स की मूल रकम के साथ उसपर ब्याज और पेनाल्टी देनी होगी।

यह भी पढ़ें : LIC ने पेश की ‘जीवन किरण योजना’, प्रीमियम रिटर्न के साथ मिल रहा है जीवन कवर

कंपनी के शेयरों में गिरावट

आज सुबह 10 बजे, कंपनी के स्टॉक एनएसई (NSE) पर 1,404.70 रुपये पर थे, जो कि पिछले बंद से 0.8 प्रतिशत कम है।

एक्सचेंज फाइलिंग में ICICI Lombard ने DGCI की ओर से इस नोटिस की जानकारी दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह मामला सेटर किए जा चुके मोटर क्लेम पर इनपुट टैक्स को लेकर है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने इस मामले के संबंध में कोई लायबिलिटी  स्वीकार किए बिना, विरोध के तहत 104.13 करोड़ रुपये की राशि जमा की है।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वो तय समयसीमा के अंदर इस पर अपना जबाव भी देगी।

पहले भी मिल चुका है आईसीआईसीआई की एक और बीमा कंपनी को नोटिस

इससे पहले 26 जून को DGGI ने आईसीआईसीआई की एक और बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) को 492.06 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा था। DGGI ने कंपनी को ये टैक्स नोटिस जुलाई 2017 से लेकर जुलाई 2022 के बीच टैक्स न चुकाने के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : Health Insurance: सिर्फ कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस पर निर्भर, तो जेब पर लगेगा तगड़ा झटका

First Published - August 9, 2023 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट