GST इंटेलिजेंस की तरफ से इन दिनों कंपनियों को जमकर टैक्स नोटिस भेजा जा रहा है। हाल ही में जहां एक तरफ कसीनो फर्म डेल्टा कॉर्प, KEC International और Nazara Technologies को टैक्स नोटिस भेजी गई, वहीं बीमा कंपनी ICICI Lombard भी इसमें पीछे नहीं रही। वस्तु एवं सेवा कर (GST) इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक टैक्स का कथित भुगतान न करने पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company) को 1728.9 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड और कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
डॉयरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने जुलाई 2027 से मार्च 2022 के बीच करीब 1730 करोड़ रुपये की बकाए की वसूली के लिए कंपनी को टैक्स डिमांड के साथ कारण बताओ नोटिस भेजा है। कंपनी ने बुधवार देर रात एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि जिस जीएसटी बकाए को लेकर उसे टैक्स नोटिस मिला है वह को-इंश्योरेंस प्रीमियम और री-इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST भुगतान न करने से जुड़ा है।
Also Read: DGGI ने ICICI Lombard को 1,728 करोड़ रुपये का जीएसटी ‘डिमांड नोटिस’ भेजा
जनरल इंश्योरंस कंपनी ने कहा कि वह अपने टैक्स एडवाइजर्स की सलाह के आधार पर नोटिस का उचित जवाब देगी।
बता दें कि अगस्त में कंपनी को 273 करोड़ रुपये के मोटर इंश्योरेंस क्लेम से संबंधित टैक्स डिमांड प्राप्त हुई थी। कंपनी ने बिना देनदारी की जिम्मेदारी लिए विरोध के तौर पर 104 करोड़ रुपये जमा करा दिए।
गुरुवार दोपहर 12.47 बजे नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 1,278.00 रुपये पर कारोबार कर रही थी। BSE पर यह 2.06 फीसदी गिरकर 1275.95 रुपये पर था।