facebookmetapixel
PM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयरNavratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्रक्या आपकी नौकरी खतरे में है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने जॉब करने वालों को क्या सलाह दी

सावधि पॉलिसियों के प्रीमियम में समायोजन

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने हाल में पेश सावधि पॉलिसी की कीमत में करीब 8 से 10 प्रतिशत की कमी कर दी है।

Last Updated- December 15, 2024 | 9:58 PM IST
Life insurance NBP increased by 13% in October, private sector companies increased the pace अक्टूबर में जीवन बीमा का NBP में 13% की शानदार वृद्धि, निजी क्षेत्र की कंपनियों ने बढ़ाई रफ्तार

वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी समापन के पहले  जीवन बीमा क्षेत्र में मिली जुली धारणा सामने आ रही है। उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि कुछ बड़े कारोबारी अपनी सावधि बीमा पॉलिसियों (टर्म इंश्योरेंस) के प्रीमियम घटा रहे हैं, जिससे बिक्री बढ़ सके जबकि कुछ अन्य इसकी कीमत बढ़ा रहे हैं, जिससे मुनाफा हो सके और बाजार में वे प्रतिस्पर्धी बने रह सकें।

वितरकों का कहना है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने 50 लाख रुपये और इससे ऊपर की सावधि जीवन बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम करीब 5 प्रतिशत बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2025 में अप्रैल से सितंबर के दौरान बीमाकर्ताओं के कारोबार में सावधि कारोबार की हिस्सेदारी करीब 6 प्रतिशत थी।

हालांकि एक बीमा वितरक ने कहा कि निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने हाल में पेश सावधि पॉलिसी की कीमत में करीब 8 से 10 प्रतिशत की कमी कर दी है।

बहरहाल सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने युवाओं को लक्षित करके जीवन बीमा पॉलिसी पेश की है, जिसका प्रीमियम अन्य सावधि बीमा पॉलिसियों की तुलना में 6 से 7 प्रतिशत कम है।

सावधि जीवन बीमा में शुद्ध लाइफ कवर होता है। इसमें पॉलिसी की अवधि के दौरान मृत्यु की स्थिति में परिवार के सदस्यों को फिक्स्ड लाइफ कवर मिलता है।

एक बीमा वितरक ने कहा, ‘45 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के लिए डिजाइन की गई नई एलआईसी युवा सावधि योजना में बीमाकर्ता की अन्य पॉलिसियों की तुलना में तुलनात्मक रूप से कम प्रीमियम लगता है। एलआईसी की तुलना में निजी जीवन बीमा कंपनियों के सावधि जीवन बीमा प्रीमियम आम तौर पर कम होते हैं। हालांकि, इस नई पॉलिसी की दरें एलआईसी की मौजूदा अन्य पॉलिसियों की तुलना में काफी कम हैं।’

वहीं दूसरी ओर अन्य दिग्गज कारोबारियों जैसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने अपनी सावधि जीवन बीमा पॉलिसियों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इसमें बदलाव हो सकता है।

First Published - December 15, 2024 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट