facebookmetapixel
बिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाई

IDBI कैप्स ने 1,772 करोड़ रुपये फंसे कर्ज के लिए रुचि पत्र मांगा

NARCL ने 15:85 कैश टू सिक्योरिटी रिसीप्ट आधार पर 300 करोड़ रुपये की एंकर बोली दाखिल की, ऋणदाताओं के समूह में एसबीआई, पीएनबी और अन्य बैंक शामिल

Last Updated- October 02, 2024 | 11:13 PM IST
NPA

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्योरिटीज ने बरेली राजमार्ग परियोजना में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले ऋणदाताओं के समूह के 1,772.7 करोड़ रुपये का फंसा कर्ज निकालने में दिलचस्पी लेने वाली इकाइयों से रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है। स्विस चैलेंज ऑक्शन के माध्यम से 30 अक्टूबर को इसे आवंटित किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक सरकार की नैशनल असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एनएआरसीएल) ने 15:85 कैश टु सिक्योरिटी रिसीप्ट के आधार पर 300 करोड़ रुपये की एंकर बोली दाखिल की है। यह बोली रिवर्स प्राइस के रूप में होगी, इसके आधार पर स्विस ऑक्शन में काउंटर बोली आमंत्रित की जाएगी।

ऋणदाताओं के समूह में पंजाब नैशनल बैंक, इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी (आईआईएफसीएल), बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। नीलामी दस्तावेज के मुताबिक कंसोर्टियम में स्टेट बैंक का सबसे ज्यादा 693.21 करोड़ रुपये बकाया है।

उसके बाद पंजाब नैशनल बैंक के 257.71 करोड़ रुपये, आईआईएफसीएल के 253.45 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रत्येक के 193 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा के 182 करोड़ रुपये शामिल हैं। रुचि पत्र 7 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है।

उसके बाद दिलचस्पी लेने वाली इकाइयों के पास संपत्ति संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 28 अक्टूबर तक का वक्त होगा। स्विस चैलेंज ऑक्शन 30 अक्टूबर को होनी है, जिसमें इकाइयों को आरक्षित मूल्य में 15 करोड़ रुपये की न्यूनतम वृद्धि के साथ जवाबी बोली दाखिल करनी होगी।

First Published - October 2, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट