facebookmetapixel
DMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असरStocks To Watch Today: Q3 नंबर, ऑर्डर और IPO की खबरें, बाजार खुलते ही आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्सवेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौती

IDBI कैप्स ने 1,772 करोड़ रुपये फंसे कर्ज के लिए रुचि पत्र मांगा

NARCL ने 15:85 कैश टू सिक्योरिटी रिसीप्ट आधार पर 300 करोड़ रुपये की एंकर बोली दाखिल की, ऋणदाताओं के समूह में एसबीआई, पीएनबी और अन्य बैंक शामिल

Last Updated- October 02, 2024 | 11:13 PM IST
NPA

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्योरिटीज ने बरेली राजमार्ग परियोजना में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले ऋणदाताओं के समूह के 1,772.7 करोड़ रुपये का फंसा कर्ज निकालने में दिलचस्पी लेने वाली इकाइयों से रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है। स्विस चैलेंज ऑक्शन के माध्यम से 30 अक्टूबर को इसे आवंटित किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक सरकार की नैशनल असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एनएआरसीएल) ने 15:85 कैश टु सिक्योरिटी रिसीप्ट के आधार पर 300 करोड़ रुपये की एंकर बोली दाखिल की है। यह बोली रिवर्स प्राइस के रूप में होगी, इसके आधार पर स्विस ऑक्शन में काउंटर बोली आमंत्रित की जाएगी।

ऋणदाताओं के समूह में पंजाब नैशनल बैंक, इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी (आईआईएफसीएल), बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। नीलामी दस्तावेज के मुताबिक कंसोर्टियम में स्टेट बैंक का सबसे ज्यादा 693.21 करोड़ रुपये बकाया है।

उसके बाद पंजाब नैशनल बैंक के 257.71 करोड़ रुपये, आईआईएफसीएल के 253.45 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रत्येक के 193 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा के 182 करोड़ रुपये शामिल हैं। रुचि पत्र 7 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है।

उसके बाद दिलचस्पी लेने वाली इकाइयों के पास संपत्ति संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 28 अक्टूबर तक का वक्त होगा। स्विस चैलेंज ऑक्शन 30 अक्टूबर को होनी है, जिसमें इकाइयों को आरक्षित मूल्य में 15 करोड़ रुपये की न्यूनतम वृद्धि के साथ जवाबी बोली दाखिल करनी होगी।

First Published - October 2, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट