निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) बुधवार को 9 लाख करोड़ रुपये पार कर गया। बैंक का शेयर भी 1,288.05 रुपये के नए ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर मंगलवार के मुकाबले बैंक का शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
इस साल आईसीआईसीआई बैंक का शेयर अभी तक 28 प्रतिशत तक उछल चुका है जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 9.07 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 15 प्रतिशत की तेजी आई है। इस समय आईसीआईसीआई बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल से पीछे है।
आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि आने वाले समय में वह कर पूर्व मुनाफा (ट्रेजरी कारोबार इसमें शामिल नहीं) बढ़ाने पर ध्यान देगा। बैंक का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर लाभ कमाने के काफी अवसर मौजूद हैं।
वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि वह नियमित रूप से अपने ऋण खाते का आकार बढ़ाने पर जोर देगा। केआर चोकसी शेयर्स ऐंड सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक चुनौतियों के बावजूद मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।
इस ब्रोकरेज कंपनी के विश्लेषकों के अनुसार बैंक का प्रदर्शन उनके अनुमान के अनुरूप ही रहा है। ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि बैंक के कारोबार की गति तेज रहेगी जिससे उसे मजबूत प्रतिफल अनुपात (रिटर्न रेश्यो) बरकरार रखने में मदद मिलेगी। इस ब्रोकरेज कंपनी ने कहा, ‘हमने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है और प्रति शेयर 1,430 रुपये का लक्ष्य रखा है।‘