facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 9 लाख करोड़ रुपये पार

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर मंगलवार के मुकाबले ICICI बैंक का शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Last Updated- September 18, 2024 | 11:26 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) बुधवार को 9 लाख करोड़ रुपये पार कर गया। बैंक का शेयर भी 1,288.05 रुपये के नए ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर मंगलवार के मुकाबले बैंक का शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

इस साल आईसीआईसीआई बैंक का शेयर अभी तक 28 प्रतिशत तक उछल चुका है जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 9.07 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 15 प्रतिशत की तेजी आई है। इस समय आईसीआईसीआई बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल से पीछे है।

आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि आने वाले समय में वह कर पूर्व मुनाफा (ट्रेजरी कारोबार इसमें शामिल नहीं) बढ़ाने पर ध्यान देगा। बैंक का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर लाभ कमाने के काफी अवसर मौजूद हैं।

वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि वह नियमित रूप से अपने ऋण खाते का आकार बढ़ाने पर जोर देगा। केआर चोकसी शेयर्स ऐंड सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक चुनौतियों के बावजूद मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।

इस ब्रोकरेज कंपनी के विश्लेषकों के अनुसार बैंक का प्रदर्शन उनके अनुमान के अनुरूप ही रहा है। ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि बैंक के कारोबार की गति तेज रहेगी जिससे उसे मजबूत प्रतिफल अनुपात (रिटर्न रेश्यो) बरकरार रखने में मदद मिलेगी। इस ब्रोकरेज कंपनी ने कहा, ‘हमने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है और प्रति शेयर 1,430 रुपये का लक्ष्य रखा है।‘

First Published - September 18, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट