facebookmetapixel
सोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकर

ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 9 लाख करोड़ रुपये पार

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर मंगलवार के मुकाबले ICICI बैंक का शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Last Updated- September 18, 2024 | 11:26 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) बुधवार को 9 लाख करोड़ रुपये पार कर गया। बैंक का शेयर भी 1,288.05 रुपये के नए ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर मंगलवार के मुकाबले बैंक का शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

इस साल आईसीआईसीआई बैंक का शेयर अभी तक 28 प्रतिशत तक उछल चुका है जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 9.07 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 15 प्रतिशत की तेजी आई है। इस समय आईसीआईसीआई बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल से पीछे है।

आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि आने वाले समय में वह कर पूर्व मुनाफा (ट्रेजरी कारोबार इसमें शामिल नहीं) बढ़ाने पर ध्यान देगा। बैंक का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर लाभ कमाने के काफी अवसर मौजूद हैं।

वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि वह नियमित रूप से अपने ऋण खाते का आकार बढ़ाने पर जोर देगा। केआर चोकसी शेयर्स ऐंड सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक चुनौतियों के बावजूद मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।

इस ब्रोकरेज कंपनी के विश्लेषकों के अनुसार बैंक का प्रदर्शन उनके अनुमान के अनुरूप ही रहा है। ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि बैंक के कारोबार की गति तेज रहेगी जिससे उसे मजबूत प्रतिफल अनुपात (रिटर्न रेश्यो) बरकरार रखने में मदद मिलेगी। इस ब्रोकरेज कंपनी ने कहा, ‘हमने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है और प्रति शेयर 1,430 रुपये का लक्ष्य रखा है।‘

First Published - September 18, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट