facebookmetapixel
Bihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 10 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करार

HDFC को RBI से 6 बैंकों में 9.5% तक शेयर रखने की मंजूरी

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट ऋणदाता HDFC बैंक, Axis बैंक, ICICI बैंक, YES बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, IndusInd बैंक और बंधन बैंक में शेयर खरीदेगा।

Last Updated- February 06, 2024 | 3:45 PM IST
HDFC Bank Share price

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक और उससे संबंधित कंपनियों, जैसे म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों को छह बैंकों में सामूहिक रूप से 9.50% तक शेयर रखने की अनुमति दी है।

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट ऋणदाता HDFC बैंक, Axis बैंक, ICICI बैंक, YES बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, IndusInd बैंक और बंधन बैंक में शेयर खरीदेगा।

HDFC बैंक ने BSE को सूचित किया कि 18 दिसंबर 2023 को समूह के प्रमोटर/प्रायोजक के रूप में RBI को आवेदन जमा करने के बाद उसे मंजूरी दी गई थी।

RBI ने 4 फरवरी, 2025 तक निवेश को मंजूरी दे दी है, जैसा कि 5 फरवरी, 2024 को लिखे एक पत्र में बताया गया है। RBI दिशानिर्देशों के अनुसार, “कुल होल्डिंग” में एचडीएफसी बैंक, संबंधित संस्थाओं, म्यूचुअल फंड, ट्रस्टी और प्रमोटर समूह के शेयर शामिल हैं। ये निवेश संबंधित समूह संस्थाओं की नियमित व्यावसायिक गतिविधियों का हिस्सा हैं।

RBI ने बैंक और उससे संबंधित संस्थाओं, जैसे HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और अन्य को सामूहिक रूप से 9.5% शेयर या वोटिंग अधिकार रखने की अनुमति दी है।

HDFC बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंकों में उसका कुल स्वामित्व किसी भी समय भुगतान किए गए शेयरों या वोटिंग अधिकारों के 9.50% से अधिक न हो।

HDFC बैंक का इन बैंकों में सीधे निवेश का इरादा नहीं है। हालांकि, समूह का कुल स्वामित्व पांच प्रतिशत की सीमा से अधिक होने की उम्मीद थी। इसलिए, HDFC बैंक ने निवेश सीमा बढ़ाने के लिए आरबीआई की मंजूरी मांगी।

First Published - February 6, 2024 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट