facebookmetapixel
लखनऊ में बढ़ा डिजिटल लोन का चलन, उधार लेने वाले 64% युवा करते हैं ऑनलाइन शॉपिंगStock Market: रिकॉर्ड हाई के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की गिरावटइतिहास में पहली बार 45% पैसा बैंक से बाहर!Rabi Sowing 2025: रबी फसलों की बोआई ने पकड़ी रफ्तार, गेहूं का रकबा करीब 17% बढ़ाअदाणी ग्रुप में LIC के निवेश को लेकर उठे सवालों पर वित्त मंत्रालय ने कहा: इसमें सरकार का कोई दखल नहींIMD की चेतावनी: इस बार सर्दी ज्यादा पड़ेगी! कई राज्यों में बढ़ेगी शीतलहरअब स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उसमें ‘संचार साथी’ ऐप पहले से इंस्टॉल होकर आएगा, जो कभी डिलीट नहीं होगा!रुपया ऑल टाइम लो पर: आगे और कितना गिरेगा? अर्थव्यवस्था पर क्या होगा असररेंट पर घर ढूंढ रहे हैं? वहां जाने से पहले किराये के नियमों को जान लें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसानGold ETFs ने छुआ नया शिखर, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; 5 साल में फोलियो 12 गुना बढ़ा

अदाणी ग्रुप में LIC के निवेश को लेकर उठे सवालों पर वित्त मंत्रालय ने कहा: इसमें सरकार का कोई दखल नहीं

LIC का अदाणी ग्रुप समूह की कंपनियों में निवेश 30 सितंबर तक 48,284.62 करोड़ रुपये था, इसमें इक्विटी का हिस्सा 38,658.85 करोड़ और डेट का हिस्सा 9,625.77 करोड़ रुपए है

Last Updated- December 01, 2025 | 8:01 PM IST
LIC
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के निवेश को लेकर उठ रहे सवालों पर वित्त मंत्रालय ने सोमवार को साफ-साफ कहा कि सरकार या वित्तीय सेवा विभाग की तरफ से LIC को यह नहीं बताया जाता कि उसका पैसा कहां लगाना है। सरकार ने कहा कि LIC अपने फैसले खुद लेता है। इसके लिए सख्त जांच, जोखिम का आकलन और कानूनी नियमों का पूरा पालन किया जाता है। ये सारे फैसले इंश्योरेंस एक्ट 1938 और IRDAI, RBI व SEBI के नियमों के दायरे में ही होते हैं।

लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्रालय ने यह स्पष्टीकरण दिया। सवाल था कि क्या सरकार या DFS ने कभी LIC या दूसरी सरकारी वित्तीय संस्थाओं को आदेश या सलाह दी थी कि अदाणी ग्रुप की कंपनियों में पैसा लगाओ। मंत्रालय ने इससे साफ इनकार किया।

Also Read: अदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स एंटाइटेलमेंट में जोरदार ट्रेडिंग, 373 से 600 रुपये के दायरे में हुआ कारोबार

मंत्रालय ने बताया कि LIC ज्यादातर NSE और BSE की टॉप 500 कंपनियों में ही निवेश करता है। इनमें भी बड़ा हिस्सा बड़ी-बड़ी कंपनियों का है। 30 सितंबर 2025 तक निफ्टी-50 कंपनियों में LIC का निवेश 4.31 लाख करोड़ रुपए था, जो उसकी कुल इक्विटी निवेश का करीब 45.85 फीसदी है।

आंकड़ों के मुताबिक:

  • LIC का कुल इक्विटी निवेश: 4.65 लाख करोड़ रुपए
  • डेट सिक्योरिटीज (ऋण पत्र) में निवेश: 9.4 लाख करोड़ रुपए
  • प्राइवेट सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में है (इक्विटी + डेट दोनों मिलाकर)

अदाणी ग्रुप में निवेश की बात करें तो 30 सितंबर 2025 तक LIC का कुल निवेश (इक्विटी + डेट) 48,284.6 करोड़ रुपए था। इसमें इक्विटी का हिस्सा 38,658.85 करोड़ और डेट का हिस्सा 9,625.77 करोड़ रुपए है। साल 2007 में अप्रैल महीने में यह निवेश सिर्फ 2,041.6 करोड़ रुपए था। यानी पिछले 18 सालों में यह काफी बढ़ा है। हालांकि, मंत्रालय ने दोहराया कि यह बढ़ोतरी LIC के अपने निवेश नियमों और बाजार की स्थिति के हिसाब से हुई है, इसमें सरकार की कोई दखलंदाजी नहीं है।

First Published - December 1, 2025 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट