facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

पुनर्बीमा कंपनियों का संकट, कारोबार जीआईसी के संग

Last Updated- December 10, 2022 | 10:49 PM IST

अंतरराष्ट्रीय पुनर्बीमा बाजार में मायूसी छाने के बाद अब सामान्य बीमा कंपनियां अब जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि जीआईसी एक मात्र सरकारी मान्यता प्राप्त पुनर्बीमा कंपनी है। कई गैर-जीवन बीमा कंपनियों ने पहले ही जीआईसी के साथ साझेदारी की है। हाल में मौजूदा बीमा कंपनियों पर मंदी की मार पड़ी तो कई बीमा कंपनियों ने अपने जोखिम को कम करने के लिए कुछ नई कंपनियों से साझेदारी की है।
स्विस रे और म्युनिख रे जैसी बडी पुनर्बीमा कंपनियों ने मंदी की शिकार हुई इन सामान्य बीमा कंपनियों की अंडरराइटिंग प्रक्रिया और पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रीमियम की दरों में बढ़ोतरी की जरूरत पर जोर दिया।
ये बीमा कंपनियों द्वारा दिए जा रहे ऑफर को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे थे। उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि स्विस रे ने कुछ बीमा कंपनियों को दी गई अपनी पुनर्बीमा सहायता को वापस ले लिया है जिसमें इफको टोक्यो भी शामिल है।
जहां तक अमेरिकी इंश्योरेंस ग्रुप (एआईजी) की बात है तो इसे जो परेशानी झेलनी पड़ी, उसका कोई बहुत बडा प्रभाव बीमा कारोबार पर नहीं पडा क्योंकि बीमा कंपनियां एआईजी से केवल फेकल्टेटिव रिइंश्योरेंस की ही मदद लेती हैं। फेकल्टेटिव रिइंश्योरेंस मुख्य तौर पर केस-टू-केस अधार पर किया जाता है।
कुछ अन्य कंपनियां जैसी लॉयड्स, एशिया कैपिटल रिइंश्योरेंस, आलियांज ऐंड हैनओवर रिइंश्योरेंस ने भी अपने साझेदारी को नवीनता प्रदान की है। मालूम हो कि जीआईसी ने ग्रुप हेल्थ और गु्रप पसर्नल दुघर्टना कवर में स्वास्थ्य बीमा में ऊंचे दावों के कारण अपने कमीशन दर को 20 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी तक कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीमा कंपनियों को अपने कारोबार का 10 फसदी हिस्सा राष्ट्रीय पुनर्बीमा कंपनी के साथ अनिवार्य तौर पर रखनी होती है। यूरोपीय बीमा बाजार ने जब अपनी संधियों का नवीकरण किया था तो जीआईसी को 1 जनवरी 2009 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त देखने को मिली थी।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के पुनर्बीमा के प्रमुख राजीव कुमारस्वामी का कहना है कि जहां पर जीआईसी अग्रणी पुनर्बीमा कंपनी होती है वहां अन्य बीमा कंपनियों को जीआईसी के नियमों के अनुसार ही चलना पड़ता है। कमीशन दरों में गिरावट आने के बाद भी औद्योगिक कंपनियों के बीमा नवीकरण में 1 अप्रैल 2009 के बाद भी सख्ती नहीं आई है।

First Published - April 2, 2009 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट