facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

पुनर्बीमा कंपनियों का संकट, कारोबार जीआईसी के संग

Last Updated- December 10, 2022 | 10:49 PM IST

अंतरराष्ट्रीय पुनर्बीमा बाजार में मायूसी छाने के बाद अब सामान्य बीमा कंपनियां अब जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि जीआईसी एक मात्र सरकारी मान्यता प्राप्त पुनर्बीमा कंपनी है। कई गैर-जीवन बीमा कंपनियों ने पहले ही जीआईसी के साथ साझेदारी की है। हाल में मौजूदा बीमा कंपनियों पर मंदी की मार पड़ी तो कई बीमा कंपनियों ने अपने जोखिम को कम करने के लिए कुछ नई कंपनियों से साझेदारी की है।
स्विस रे और म्युनिख रे जैसी बडी पुनर्बीमा कंपनियों ने मंदी की शिकार हुई इन सामान्य बीमा कंपनियों की अंडरराइटिंग प्रक्रिया और पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रीमियम की दरों में बढ़ोतरी की जरूरत पर जोर दिया।
ये बीमा कंपनियों द्वारा दिए जा रहे ऑफर को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे थे। उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि स्विस रे ने कुछ बीमा कंपनियों को दी गई अपनी पुनर्बीमा सहायता को वापस ले लिया है जिसमें इफको टोक्यो भी शामिल है।
जहां तक अमेरिकी इंश्योरेंस ग्रुप (एआईजी) की बात है तो इसे जो परेशानी झेलनी पड़ी, उसका कोई बहुत बडा प्रभाव बीमा कारोबार पर नहीं पडा क्योंकि बीमा कंपनियां एआईजी से केवल फेकल्टेटिव रिइंश्योरेंस की ही मदद लेती हैं। फेकल्टेटिव रिइंश्योरेंस मुख्य तौर पर केस-टू-केस अधार पर किया जाता है।
कुछ अन्य कंपनियां जैसी लॉयड्स, एशिया कैपिटल रिइंश्योरेंस, आलियांज ऐंड हैनओवर रिइंश्योरेंस ने भी अपने साझेदारी को नवीनता प्रदान की है। मालूम हो कि जीआईसी ने ग्रुप हेल्थ और गु्रप पसर्नल दुघर्टना कवर में स्वास्थ्य बीमा में ऊंचे दावों के कारण अपने कमीशन दर को 20 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी तक कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीमा कंपनियों को अपने कारोबार का 10 फसदी हिस्सा राष्ट्रीय पुनर्बीमा कंपनी के साथ अनिवार्य तौर पर रखनी होती है। यूरोपीय बीमा बाजार ने जब अपनी संधियों का नवीकरण किया था तो जीआईसी को 1 जनवरी 2009 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त देखने को मिली थी।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के पुनर्बीमा के प्रमुख राजीव कुमारस्वामी का कहना है कि जहां पर जीआईसी अग्रणी पुनर्बीमा कंपनी होती है वहां अन्य बीमा कंपनियों को जीआईसी के नियमों के अनुसार ही चलना पड़ता है। कमीशन दरों में गिरावट आने के बाद भी औद्योगिक कंपनियों के बीमा नवीकरण में 1 अप्रैल 2009 के बाद भी सख्ती नहीं आई है।

First Published - April 2, 2009 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट