Cyber insurance market: भारत में साइबर बीमा बाजार रफ्तार पकड़ रहा है और आगामी वर्षों में इसके 27-30 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। डेलॉयट की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का मौजूदा साइबर बीमा बाजार पांच-छह करोड़ डॉलर है और पिछले तीन साल से यह सालाना 27-30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
रिपोर्ट ‘भारत में साइबर बीमा’ में कहा गया, “साइबर बीमा की जरूरत को लेकर बढ़ती जागरूकता के कारण अगले तीन से पांच साल तक यह वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।” रिपोर्ट कहती है कि तेजी से डिजिटल हो रहे सूचना प्रौद्योगिकी (IT), फार्मा और विनिर्माण जैसे उद्योगों के अलावा आपूर्ति श्रृंखला, खुदरा और वित्त जैसे व्यापक आर्थिक क्षेत्रों के साथ एकीकृत उद्योगों को साइबर अपराधियों के प्रमुख ‘लक्ष्य’ के रूप में माना जाता है। इसमें कहा गया, “इन क्षेत्रों में सामान्य तौर पर साइबर बीमा की स्वीकार्यता अधिक है।’’
Also read: लॉकर में रखा सामान खराब हो जाने पर बैंक देता है सीमित कवर, इसलिए करें यह उपाय
इस रिपोर्ट में कई मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (CISO) का सर्वे शामिल हैं। इनमें 70 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अगले तीन साल में अपने डिजिटल ढांचे को सुरक्षित करने के लिए खर्च करने की इच्छा जताई है। डेलॉयट ने कहा, “इस मामले में सबसे ज्यादा उत्सुक मध्यम-आकार की फर्में हैं। इसके विपरीत पर्याप्त उपभोक्ता ब्योरे की देखरेख करने वालीं उपभोक्ता क्षेत्र की कुछ अग्रणी कंपनियों ने अपने डिजिटल बुनियादी ढांचे के बजट का विस्तार करते समय सतर्क रुख दिखाया है।” हालांकि, उन्होंने अपने बीमा कवरेज को बढ़ाने में रुचि दिखाई।