फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी क्रेड ने ‘क्रेड मनी’ की शुरुआत का ऐलान किया है। यह उपयोगकर्ताओं को उनके सभी बैंक खातों की शेष राशि, क्रेडिट कार्ड लेनदेन से इतर बार-बार किए जाने भुगतानों के रिमाइंडर और खर्चों का विश्लेषण करने वाले एक टूल को संयुक्त रूप देखने में सक्षम करता है।
उपयोगकर्ताओं के लिए क्रेड की इस नई पेशकश को चरणबद्ध रूप में शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार से होगी। इसके साथ ही क्रेड ऐसी पेशकश करने वाली पहली फिनटेक कंपनी बन जाएगी। बेंगलूरु की कंपनी ने कहा कि उसके उपयोगकर्ता अपने बैंक खाते की लॉगिन क्रेडेंशियल या स्टेटमेंट साझा किए बिना इस पेशकश की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी), समान मासिक किस्तों (ईएमआई), किराये, कर्मचारियों के वेतन, बीमा प्रीमियम जैसे बार-बार किए जाने भुगतानों के लिए यह ऐप उपयोगकर्ताओं को रिमाइंडर और अपडेट भेजेगी।