facebookmetapixel
दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली-NCR में फिर फूटेंगे ‘ग्रीन’ पटाखेDIIs ने 2025 में किया रिकॉर्ड निवेश, भारतीय बाजार में अब तक झोंके 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादातरुण गर्ग होंगे हुंडई मोटर इंडिया के नए एमडी एंड सीईओ, 1 जनवरी 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारीTech Mahindra share: Q2 में मुनाफे पर चोट से शेयर 2% फिसला, निवेशक अब क्या करें; बेचें या होल्ड रखें?Gold silver price today: धनतेरस से पहले सोने के भाव ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी; चेक करें आज के रेटIPO के बाद Tata Capital की पहली तिमाही रिपोर्ट जल्द, जानें तारीखUS Green Card: अमेरिकी ग्रीन कार्ड पाना होगा मुश्किल या आसान? ट्रंप सरकार जल्द ला सकती है नए नियमचीन और वियतनाम के समान हो PE टैक्स नियम, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की सरकार से मांगLG Electronics Share: बंपर लिस्टिंग के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश, बोले – अभी 20% और चढ़ सकता है शेयरSamvat 2082 में पैसा बनाने का बड़ा मौका! एक्सपर्ट से जानें शेयर, MF और गोल्ड में निवेश के टिप्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फ्यूचर जेनराली में खरीदी 24.91% हिस्सेदारी, ₹451 करोड़ में हुई डील

बैंक को इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) से मंजूरी मिल चुकी है।

Last Updated- June 05, 2025 | 9:12 PM IST
Central Bank of India buys 24.91% stake in Future Generali for Rs 451 cr

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को बताया कि उसने फ्यूचर जेनराली इंडिया (Future Generali India) में 24.91% हिस्सेदारी ₹451 करोड़ में खरीदी है। इसके अलावा, बैंक ने फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस में भी 25.18% हिस्सेदारी ₹57 करोड़ में खरीदी है। सरकारी बैंक ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी।

बैंक ने बताया कि शेयर अधिग्रहण की प्रक्रिया 4 जून 2025 को पूरी हुई। बैंक को इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) से मंजूरी मिल चुकी है।

फ्यूचर जेनराली की लाइफ और जनरल इंश्योरेंस शाखाओं की स्थापना 2006 में फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) और जेनराली ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। इनमें जेनरली ग्रुप की दोनों कंपनियों में लगभग 74% हिस्सेदारी है।

यह मल्टी-लाइन जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर्सनल इंश्योरेंस, कमर्शियल इंश्योरेंस, सोशल और रूरल इंश्योरेंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है। FY25 में कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (GDPI) में सालाना आधार पर 21.06% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह ₹527.8 करोड़ रही। वहीं, FY24 में कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम ₹4,910.9 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹4,546.23 करोड़ के मुकाबले अधिक है।

फ्यूचर जेनराली की लाइफ इंश्योरेंस शाखा सेविंग्स इंश्योरेंस, निवेश योजनाएं (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स या ULIPs), टर्म इंश्योरेंस प्लान्स, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स, चाइल्ड प्लान्स, रिटायरमेंट प्लान्स, ग्रामीण बीमा योजनाएं और ग्रुप इंश्योरेंस प्लान्स की बिक्री करती है।

FY25 में कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम (NBP) सालाना आधार पर 95.7% बढ़कर ₹1,192.2 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹609.21 करोड़ था। वहीं, FY24 में कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम ₹1,810.53 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹1,758.01 करोड़ के मुकाबले थोड़ा अधिक है।

First Published - June 5, 2025 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट