facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फ्यूचर जेनराली में खरीदी 24.91% हिस्सेदारी, ₹451 करोड़ में हुई डील

बैंक को इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) से मंजूरी मिल चुकी है।

Last Updated- June 05, 2025 | 9:12 PM IST
Central Bank of India buys 24.91% stake in Future Generali for Rs 451 cr

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को बताया कि उसने फ्यूचर जेनराली इंडिया (Future Generali India) में 24.91% हिस्सेदारी ₹451 करोड़ में खरीदी है। इसके अलावा, बैंक ने फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस में भी 25.18% हिस्सेदारी ₹57 करोड़ में खरीदी है। सरकारी बैंक ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी।

बैंक ने बताया कि शेयर अधिग्रहण की प्रक्रिया 4 जून 2025 को पूरी हुई। बैंक को इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) से मंजूरी मिल चुकी है।

फ्यूचर जेनराली की लाइफ और जनरल इंश्योरेंस शाखाओं की स्थापना 2006 में फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) और जेनराली ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। इनमें जेनरली ग्रुप की दोनों कंपनियों में लगभग 74% हिस्सेदारी है।

यह मल्टी-लाइन जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर्सनल इंश्योरेंस, कमर्शियल इंश्योरेंस, सोशल और रूरल इंश्योरेंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है। FY25 में कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (GDPI) में सालाना आधार पर 21.06% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह ₹527.8 करोड़ रही। वहीं, FY24 में कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम ₹4,910.9 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹4,546.23 करोड़ के मुकाबले अधिक है।

फ्यूचर जेनराली की लाइफ इंश्योरेंस शाखा सेविंग्स इंश्योरेंस, निवेश योजनाएं (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स या ULIPs), टर्म इंश्योरेंस प्लान्स, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स, चाइल्ड प्लान्स, रिटायरमेंट प्लान्स, ग्रामीण बीमा योजनाएं और ग्रुप इंश्योरेंस प्लान्स की बिक्री करती है।

FY25 में कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम (NBP) सालाना आधार पर 95.7% बढ़कर ₹1,192.2 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹609.21 करोड़ था। वहीं, FY24 में कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम ₹1,810.53 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹1,758.01 करोड़ के मुकाबले थोड़ा अधिक है।

First Published - June 5, 2025 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट