सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को बताया कि उसने फ्यूचर जेनराली इंडिया (Future Generali India) में 24.91% हिस्सेदारी ₹451 करोड़ में खरीदी है। इसके अलावा, बैंक ने फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस में भी 25.18% हिस्सेदारी ₹57 करोड़ में खरीदी है। सरकारी बैंक ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी।
बैंक ने बताया कि शेयर अधिग्रहण की प्रक्रिया 4 जून 2025 को पूरी हुई। बैंक को इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) से मंजूरी मिल चुकी है।
फ्यूचर जेनराली की लाइफ और जनरल इंश्योरेंस शाखाओं की स्थापना 2006 में फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) और जेनराली ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। इनमें जेनरली ग्रुप की दोनों कंपनियों में लगभग 74% हिस्सेदारी है।
यह मल्टी-लाइन जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर्सनल इंश्योरेंस, कमर्शियल इंश्योरेंस, सोशल और रूरल इंश्योरेंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है। FY25 में कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (GDPI) में सालाना आधार पर 21.06% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह ₹527.8 करोड़ रही। वहीं, FY24 में कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम ₹4,910.9 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹4,546.23 करोड़ के मुकाबले अधिक है।
फ्यूचर जेनराली की लाइफ इंश्योरेंस शाखा सेविंग्स इंश्योरेंस, निवेश योजनाएं (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स या ULIPs), टर्म इंश्योरेंस प्लान्स, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स, चाइल्ड प्लान्स, रिटायरमेंट प्लान्स, ग्रामीण बीमा योजनाएं और ग्रुप इंश्योरेंस प्लान्स की बिक्री करती है।
FY25 में कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम (NBP) सालाना आधार पर 95.7% बढ़कर ₹1,192.2 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹609.21 करोड़ था। वहीं, FY24 में कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम ₹1,810.53 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹1,758.01 करोड़ के मुकाबले थोड़ा अधिक है।