facebookmetapixel
NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!

ग्लोबल इंडेक्स में एंट्री से पहले ही भारतीय बॉन्ड मार्केट में हो सकता है 10 बिलियन डॉलर का निवेश: ICICI Bank

JPMorgan ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह जून 2024 से कई फेज में भारत के बॉन्ड को अपने इंडेक्स में जोड़ देगा, जिससे इंडेक्स में देश का मैक्सिमम वेट 10 प्रतिशत हो जाएगा

Last Updated- September 28, 2023 | 4:33 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

ICICI Bank Ltd. ने कहा है कि 2024 में भारतीय बॉन्डों का जेपी मॉर्गन के उभरते बाजारों वाले इंडेक्स में शामिल होने से पहले ही करीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश देखने को मिलेगा। भारत सरकार के बॉन्डों का जेपी मॉर्गन ऐंड चेस कंपनी में शामिल होने के बाद विदेशी निवेश करीब 20 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है।

गुरुवार को ब्लूमबर्ग टेलिविजन पर एक इंटरव्यू में ग्लोबल मार्केट सेल्स के ग्रुप हेड बी. प्रसन्ना ने कहा कि भारतीय डेट मार्केट को उम्मीद है कि जेपी मॉर्गन के अलावा ब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेटर सहित अन्य इंडेक्स भी उन्हें शामिल कर लेंगे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय बॉन्ड मार्केट में निवेश बढ़कर 50 बिलियन डॉलर पहुंच सकता है।

JPMorgan ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह जून 2024 से कई फेज में भारत के बॉन्ड को अपने इंडेक्स में जोड़ देगा, जिससे इंडेक्स में देश का मैक्सिमम वेट 10 प्रतिशत हो जाएगा। इस कदम से प्रतिफल यानी यील्ड कम होने की उम्मीद है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल के राष्ट्रीय चुनावों से पहले रिकॉर्ड फंड उधार लेने में मदद मिलेगी।

प्रसन्ना ने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स का जिक्र करते हुए कहा, भले ही घोषणा के बाद से बॉन्ड में कोई बढ़त नहीं देखी गई है, लेकिन उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, एक बार पैसिव इनफ्लो शुरू होने और वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के कम होने पर भारतीय यील्ड लगभग 7 प्रतिशत के स्तर तक गिर सकती है। उदाहरण के लिए जब कच्चे तेल की कीमतें कम होने लगती हैं और फेडरल रिजर्व अपने आक्रामक टोन को कम कर देता है।

गुरुवार को 10 साल के बॉन्ड पर यील्ड पांच आधार अंक बढ़कर 7.22 फीसदी हो गई।

प्रसन्ना ने कहा कि रुपया, जो अपने रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब है, एक डॉलर के मुकाबले 82-84 के दायरे में कारोबार करेगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई ग्रीनबैक को जारी रखेगा और लोकल करेंसी में ज्यादा बढ़ोतरी की अनुमति नहीं देगा।

First Published - September 28, 2023 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट