facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

ग्लोबल इंडेक्स में एंट्री से पहले ही भारतीय बॉन्ड मार्केट में हो सकता है 10 बिलियन डॉलर का निवेश: ICICI Bank

JPMorgan ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह जून 2024 से कई फेज में भारत के बॉन्ड को अपने इंडेक्स में जोड़ देगा, जिससे इंडेक्स में देश का मैक्सिमम वेट 10 प्रतिशत हो जाएगा

Last Updated- September 28, 2023 | 4:33 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

ICICI Bank Ltd. ने कहा है कि 2024 में भारतीय बॉन्डों का जेपी मॉर्गन के उभरते बाजारों वाले इंडेक्स में शामिल होने से पहले ही करीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश देखने को मिलेगा। भारत सरकार के बॉन्डों का जेपी मॉर्गन ऐंड चेस कंपनी में शामिल होने के बाद विदेशी निवेश करीब 20 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है।

गुरुवार को ब्लूमबर्ग टेलिविजन पर एक इंटरव्यू में ग्लोबल मार्केट सेल्स के ग्रुप हेड बी. प्रसन्ना ने कहा कि भारतीय डेट मार्केट को उम्मीद है कि जेपी मॉर्गन के अलावा ब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेटर सहित अन्य इंडेक्स भी उन्हें शामिल कर लेंगे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय बॉन्ड मार्केट में निवेश बढ़कर 50 बिलियन डॉलर पहुंच सकता है।

JPMorgan ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह जून 2024 से कई फेज में भारत के बॉन्ड को अपने इंडेक्स में जोड़ देगा, जिससे इंडेक्स में देश का मैक्सिमम वेट 10 प्रतिशत हो जाएगा। इस कदम से प्रतिफल यानी यील्ड कम होने की उम्मीद है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल के राष्ट्रीय चुनावों से पहले रिकॉर्ड फंड उधार लेने में मदद मिलेगी।

प्रसन्ना ने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स का जिक्र करते हुए कहा, भले ही घोषणा के बाद से बॉन्ड में कोई बढ़त नहीं देखी गई है, लेकिन उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, एक बार पैसिव इनफ्लो शुरू होने और वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के कम होने पर भारतीय यील्ड लगभग 7 प्रतिशत के स्तर तक गिर सकती है। उदाहरण के लिए जब कच्चे तेल की कीमतें कम होने लगती हैं और फेडरल रिजर्व अपने आक्रामक टोन को कम कर देता है।

गुरुवार को 10 साल के बॉन्ड पर यील्ड पांच आधार अंक बढ़कर 7.22 फीसदी हो गई।

प्रसन्ना ने कहा कि रुपया, जो अपने रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब है, एक डॉलर के मुकाबले 82-84 के दायरे में कारोबार करेगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई ग्रीनबैक को जारी रखेगा और लोकल करेंसी में ज्यादा बढ़ोतरी की अनुमति नहीं देगा।

First Published - September 28, 2023 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट