facebookmetapixel
म्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकत

ब्लूस्टार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:24 PM IST

परियोजना शुरुआत के ट्रैक रिकार्ड, स्केलेबल कारोबारी माडल तथा संस्थागत खरीददारों के साथ स्थापित रिश्तों के चलते ब्लूस्टार इंडिया को तीव्र विकास की अपेक्षा है। बीआईएल को वित्त वर्ष 2007-10 के के दौरान कारोबार में 36 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर तथा आय में 73 प्रतिशत की विकास दर की संभावना है। बीआईएल को सेंट्रल एयरकंडीशनिंग, कमर्शियल रेफरीजरेशन तथा कोल्ड चेन उपकरण में 2012 तक 45,800 करोड़ रुपये के उल्लेखनीय बाजार की उम्मीद है जिसमें 30,700 करोड़ रुप्ये सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, कोल्ड चेन तथा कमर्शियल रेफरीजरेशन से तथा 15,100 करोड़ रुपये मूल्य का इलेक्ट्रिकल एवं पलंबिग काम शामिल है। यह आज की तारीख के 3,200 करोड़ रुपये के बाजार की तुलना में चौदह गुना अधिक होगा। बीआईएल ने अपनी उपस्थिति को रूम एयर कंडीशन बाजार के उच्चतम प्रतिस्पर्धी,, कम-मार्जिन, कंज्यूमर डयूरेबल खंड तक सीमित रखा है। इसके अलावा, इसने सेंट्रल एयरकंडीशनिंग, कमर्शियल रेफरीजरेशन एवं कोल्ड स्टोरेज उपकरण जैसे अधिक-मार्जिन संस्थागत खंड पर ध्यान केंद्रित किया है। कीमत माहौल में सुधार तथा सोपान में लाभ के चलते औसत टिकट साईज बढकर 5 करोड़ रुपये से 8 करोड़ रुपये हो रहा है और इससे परिचालन मार्जिन 2010 तक 10 प्रतिशत से बढकर 12 प्रतिशत होने की अपेक्षा है। शेयर मूल्य 480 रुपये कोट्स के साथ 17.1 वित्तवर्ष 09 ई (प्रति शेयर आय : 28.1रूपये) का पीई के गुणज तथा 11.7 वित्त वर्ष 10 ई (प्रति शेयर आय : 40.8)। अनुसंधान फर्म ने 678 रुपये के लक्षित मूल्य के साथ खरीद रेटिंग दी है।

First Published - March 2, 2008 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट