facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

ब्लूस्टार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:24 PM IST

परियोजना शुरुआत के ट्रैक रिकार्ड, स्केलेबल कारोबारी माडल तथा संस्थागत खरीददारों के साथ स्थापित रिश्तों के चलते ब्लूस्टार इंडिया को तीव्र विकास की अपेक्षा है। बीआईएल को वित्त वर्ष 2007-10 के के दौरान कारोबार में 36 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर तथा आय में 73 प्रतिशत की विकास दर की संभावना है। बीआईएल को सेंट्रल एयरकंडीशनिंग, कमर्शियल रेफरीजरेशन तथा कोल्ड चेन उपकरण में 2012 तक 45,800 करोड़ रुपये के उल्लेखनीय बाजार की उम्मीद है जिसमें 30,700 करोड़ रुप्ये सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, कोल्ड चेन तथा कमर्शियल रेफरीजरेशन से तथा 15,100 करोड़ रुपये मूल्य का इलेक्ट्रिकल एवं पलंबिग काम शामिल है। यह आज की तारीख के 3,200 करोड़ रुपये के बाजार की तुलना में चौदह गुना अधिक होगा। बीआईएल ने अपनी उपस्थिति को रूम एयर कंडीशन बाजार के उच्चतम प्रतिस्पर्धी,, कम-मार्जिन, कंज्यूमर डयूरेबल खंड तक सीमित रखा है। इसके अलावा, इसने सेंट्रल एयरकंडीशनिंग, कमर्शियल रेफरीजरेशन एवं कोल्ड स्टोरेज उपकरण जैसे अधिक-मार्जिन संस्थागत खंड पर ध्यान केंद्रित किया है। कीमत माहौल में सुधार तथा सोपान में लाभ के चलते औसत टिकट साईज बढकर 5 करोड़ रुपये से 8 करोड़ रुपये हो रहा है और इससे परिचालन मार्जिन 2010 तक 10 प्रतिशत से बढकर 12 प्रतिशत होने की अपेक्षा है। शेयर मूल्य 480 रुपये कोट्स के साथ 17.1 वित्तवर्ष 09 ई (प्रति शेयर आय : 28.1रूपये) का पीई के गुणज तथा 11.7 वित्त वर्ष 10 ई (प्रति शेयर आय : 40.8)। अनुसंधान फर्म ने 678 रुपये के लक्षित मूल्य के साथ खरीद रेटिंग दी है।

First Published - March 2, 2008 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट