facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

बिटकॉइन, डॉजीकॉइन व एथेरियम ने निवेशकों को ललचाया

तिमाही के दौरान ट्रेडिंग गतिविधियों के मामले में बिटकॉइन और डॉजीकॉइन क्रमशः 8.4 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

Last Updated- April 22, 2025 | 10:50 PM IST
Bitcoin
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिटकॉइन, डॉजीकॉइन और एथेरियम जैसी वर्चुअल डिजिटल संपत्तियां (वीडीए) कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान घरेलू क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच पर सबसे अधिक रखी गई संपत्तियों में शामिल थीं। इसके बाद शिबा इनु, रिपल और कार्डेनो का स्थान रहा। पॉलीगन, इंटरनेट कंप्यूटर और सोलाना ने दिसंबर 2024 से अपनी स्थिति बरकरार रखी है। पेपे जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत में क्रिप्टो निवेशकों द्वारा रखी जाने वाली शीर्ष 10 वीडीए में शुमार रही।

क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए एक्सचेंज पर रिपल सबसे पसंदीदा विकल्प थी। शिबा इनु की जगह लेने के बाद तिमाही के दौरान कुल ट्रेडिंग गतिविधियों में रिपल की हिस्सेदारी 13.3 प्रतिशत रही। तिमाही के दौरान ट्रेडिंग गतिविधियों के मामले में बिटकॉइन और डॉजीकॉइन क्रमशः 8.4 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तिमाही के दौरान सोलाना, एथेरियम, पेपे, शिबा इनु और कार्डेनो अन्य ज्यादा गतिविधियों वाली परिसंपत्तियां थीं। रिपोर्ट के अनुसार पॉपकैट देश में शीर्ष-10 कारोबार वाली क्रिप्टो परिसंपत्तियों में शामिल हो गई।

कॉइनस्विच के उपाध्यक्ष बालाजी श्रीहरि ने कहा, ‘बिटकॉइन अभी भी दीर्घावधि पसंदीदा के रूप में अपनी जगह बनाए हुए है। हम देख रहे हैं कि रिपल और सोलाना जैसी कॉइंस की ट्रेडिंग गतिविधियों में संभवत: हाल के वैश्विक घटनाक्रमों की वजह से तेजी आई है। इसके अलावा, पेपे और बॉन्क जैसी मुद्राएं भी लोकप्रिय हो रही हैं।’यह विश्लेषण कॉइनस्विच प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध 310 कॉइंस पर आधारित था। क्रिप्टो बाजार में तेजी आ रही है क्योंकि बिटकॉइन ने वापसी की है। इस महीने की शुरुआत में 74,500 डॉलर तक गिरने के बाद इसने 87,000 डॉलर को पार कर लिया है।

First Published - April 22, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट