Banks Q3 results: साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर 2023 में समाप्त तीसरी तिमाही में करीब दो गुना (197 फीसदी) की बढ़त के साथ 305.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 103 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक का परिचालन लाभ इस अवधि में 138 फीसदी की उछाल के साथ 483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 203 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का सकल एनपीए सालाना आधार पर 74 आधार अंक घटकर 4.74 फीसदी रह गया। शुद्ध एनपीए भी 65 आधार अंक घटकर 1.61 फीसदी रह गया। बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात 346 आधार अंक सुधरकर 77.97 फीसदी पर पहुंच गया।
निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 17 फीसदी बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार यह सूचना दी। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,964 करोड़ रुपये रहा था।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 13,968 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,534 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 1.92 फीसदी रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में एनपीए कुल कर्ज का 2.06 फीसदी था।