यूनियन बैंक अगले हफ्ते टीयर 1 बॉन्डों के जरिये पूंजी में करीब 1,500 करोड़ रुपये तक और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (आईआरईडीए) मध्यम अवधि के बॉन्डों के जरिये 1,100 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर रहे हैं।
डेट बाजार के सूत्रों ने कहा कि मुंबई स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता यूनियन बैंक ने संकेत दिया है कि एटी बॉन्डों के लिए उसकी पेशकश की इश्यू आकर 500 करोड़ रुपये होगी जिसके साथ ग्रीन शू विकल्प 1,000 करोड़ रुपये का होगा। ये बॉन्ड बेमियादी प्रकृति के हैं जिसमें कॉल विकल्प मार्च 2027 है। आईआरईडीए केवल तीन साल से अधिक की परिपक्वता अवधि के साथ 100 करोड़ रुपये के मूल आकार और 1,000 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प के दो घटकों के साथ जारी करता है।
क्रिसिल रेटिंग्स ने यूनियन बैंक के टीयर 1 बॉन्डों को एए/स्थायी रेटिंग दी है। समग्र रेटिंग्स से लगातार बहुसंख्यक साझेदार, भारत सरकार और बैंक के बड़े पैमाने के परिचालनों से मजबूत समर्थन की उम्मीद मिलती है। ये मजबूती मामूली संपत्ति गुणवत्ता और मामूली भले ही सुधरते कमाई प्रोफाइल से समाप्त हो जाती हैं।
चालू वित्त वर्ष में आईआरईडीए के उधारी कार्यक्रम के लिए इंडिया रेटिंग्स ने एए+ रेटिंग दी है। रेटिंग अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण से संबंधित मुद्दों के समाधान की जरूरत के मद्देनजर भारत सरकार के लिए आईआरईडीए की प्रणालीगत महत्त्व में बनी हुई है।
आईआरईडीए का पूंजी पर्याप्तता अनुपात लगातार 13 फीसदी के नियामकीय बेंचमार्क के ऊपर बना हुआ है। यह वित्त वर्ष 2021 में 17.12 फीसदी रहा था। आईआरईडीए को वृद्घि और बेहतर प्रावधान करने के लिए जरूरी अपने पूंजी बफर में सुधार करने के लिए बढ़ी हुई इक्विटी आवक की आवश्यकता है।
