facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

FD पर ये बैंक दे रहा 9 फीसदी ब्याज… जानें कितने दिन के लिए करना होगा जमा

Last Updated- May 08, 2023 | 7:24 PM IST
Nifty Bank created a stir on the strength of HDFC Bank, Bandhan Bank, banking shares reached the top as soon as the report came HDFC Bank, Bandhan Bank के दम पर Nifty Bank ने मचाया धमाल, रिपोर्ट आते ही बैंकिंग शेयर पहुंचे टॉप पर

Unity Small Finance Bank (SFB) ने सावधि जमा खातों (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। जो 2 मई, 2023 से ही लागू हो चुका है। बैंक ने बताया कि 2 करोड़ से कम और 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाले FD पर यह अब 4.5 से 7 फीसदी के बीच ब्याज देगा।

Unity Small Finance Bank ने अपनी वेबसाइट के जरिये जानकारी दी कि FD को 1001 दिन की अवधि के लिए जमा किया जाए तो इस पर 9 फीसदी ब्याज मिल सकता है। और इसी अवधि पर अगर कोई सीनियर सिटिजन FD करता है तो उसे जमा रकम का 9.5 फीसदी ब्याज मिल जाएगा।

जानें कितनी अवधि की FD पर मिलेगा कितना ब्याज

6 महीने तक की मैच्योरिटी वाले FD अकाउंट्स पर ब्याज दरें –

बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ब्याज दरों में बदलाव का ब्योरा दिया है। बैंक ने बताया कि अगर 7 से 14 दिन की मैच्योरिटी वाले खाते खुलवाए जाते हैं तो बैंक उन्हें 4.5% की दर से ब्याज देगा। वहीं अगर उपभोक्ता 15 से 45 दिन के लिए FD करते हैं तो उन्हें 4.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

बैंक ने विभिन्न अवधि के मैच्योरिटी वाले FD खातों के लिए अलग- अलग ब्याज दरें निर्धारित किया है। अगर आप 46 से 60 दिनों के मैच्योरिटी वाले FD अकाउंट खुलवाते हैं तो 5.25%, 91 से 90 दिन की अवधि के लिए 5.50% और 91 दिन से 6 महीने की अवधि के लिए 5.75% ब्याज बैंक देगा।

6 महीने से ऊपर और 500 दिन के बीच वाले FD अकाउंट पर ब्याज दरें –

अगर उपभोक्ता 6 महीने से भी ज्यादा अवधि के लिए FD अकाउंट खोलते हैं तो उन्हें ज्यादा ब्याज मिलेगा। 6 महीने से 201 दिन के लिए 8.75%, 202 दिन से 364 दिन तक की अवधि के लिए 6.75% और 1 साल से 500 दिन की अवधि के बीच मैच्योरिटी वाले FD अकाउंट पर 7.35% ब्याज बैंक की तरफ से आपको मिलेगा।

501 दिन से 1.5 साल तक की अवधि वाले FD अकाउंट पर ब्याज दरें-

501 दिन की मैच्योरिटी वाले FD अकाउंट की सबसे खास बात ये है कि अगर आप 501 दिन के लिए अकाउंट FD जमा करते हैं तो आपको 8.75% ब्याज मिलेगा।

इसके बाद 501 दिन से 18 महीने यानी 1.5 साल तक की FD जमा राशि पर 7.35% और 18 महीने से ऊपर और 1000 दिन तक के लिए 7.40% ब्याज बैंक देगा।

कब मिलेगा 9% ब्याज

अगर आप 1001 दिन की अवधि में मैच्योर होने वाला FD करते हैं तो आपको 9 फीसदी ब्याज मिलेगा।

1001 दिन से ज्यादा की मैच्योरिटी वाले FD पर कितना मिलेगा ब्याज-

अगर आप 1001 दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि के बीच मैच्योर होने वाला FD निवेश करते हैं तो आपको 7.65 फीसदी ब्याज और 5 साल से 10 साल तक के लिए FD निवेश करते हैं तो 7 फीसदी ब्याज आपको मिलेगा।

क्या होगा जब आप मैच्योरिटी से पहले कर लेंगे निकासी?

अगर आप मैच्योरिटी से पहले ही अपनी जमा रकम की निकासी करना चाहते हैं तो बैंक 1% का जुर्माना लगाता है। इसके लिए दो तरह के नियम होते हैं। पहला यह है कि आपका पैसा उस दर पर कटेगा जो बैंक की वर्तमान ब्याज दर है। वर्तमान ब्याज दर यानी उस समय की दर जब आप पैसे की निकासी करने गए हैं।

दूसरा यह है कि आपका पैसा उस दर पर कटेगा जो आपके और बैंक के बीच FD जमा करते समय अनुबंधित दर थी। इसके लिए शर्त यह है कि जो अमाउंट निकासी के समय कम होगा, वही आपके अकाउंट से काटा जाएगा।

First Published - May 8, 2023 | 7:24 PM IST

संबंधित पोस्ट