facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

रिजर्व बैंक में नियुक्ति के मामले में सरकार पर नजर, गवर्नर शक्तिकांत दास और डिप्टी गवर्नर का जल्द पूरी हो रहा कार्यकाल

डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्र शुरुआत से ही मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) से जुड़े रहे हैं। शुरुआत में वह सेंट्रल बोर्ड के नामित सदस्य थे, जब वह कार्यकारी निदेशक थे।

Last Updated- October 06, 2024 | 10:24 PM IST
The government is keeping an eye on the matter of appointment in the Reserve Bank, the tenure of Governor Shaktikanta Das and Deputy Governor Michael Devvrat Patra is also ending soon. रिजर्व बैंक में नियुक्ति के मामले में सरकार पर नजर, गवर्नर शक्तिकांत दास और डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्र का भी जल्द पूरी हो रहा कार्यकाल

केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया है, वहीं गवर्नर शक्तिकांत दास और डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्र को लेकर फैसले का इंतजार है, जिनका कार्यकाल क्रमशः दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में पूरा होने जा रहा है।

दिसंबर 2021 में दास का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ाया गया था, जो दिसंबर 2024 में पूरा होने वाला है। दास को शुरुआत में दिसंबर 2018 में 3 साल के लिए नियुक्त किया गया था। वहीं डिप्टी गवर्नर के रूप में पात्र का दूसरा कार्यकाल विस्तार जनवरी 2025 में पूरा होने वाला है। इसके पहले उन्हें जनवरी 2024 तक के लिए एक साल कार्यकाल का विस्तार दिया गया था, और उसके पहले उन्होंने जनवरी 2020 से जनवरी 2023 तक का 3 साल का कार्यकाल पूरा किया था।

पात्र शुरुआत से ही मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) से जुड़े रहे हैं। शुरुआत में वह सेंट्रल बोर्ड के नामित सदस्य थे, जब वह कार्यकारी निदेशक थे। इस समय वह मौद्रिक नीति के डिप्टी गवर्नर इंचार्ज के रूप में काम कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक में इस समय 4 डिप्टी गवर्नर हैं, जिसमें पात्रा सहित राव, टी रविशंकर और स्वामीनाथन जे शामिल हैं। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट की नियुक्ति समिति राव का कार्यकाल बढ़ाया था।

दास के दौर में 311 अरब डॉलर बढ़ा भंडार

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल (दिसंबर 2018 से) में 311 अरब डॉलर की बढ़त हुई है। यह अब तक किसी गवर्नर के कार्यकाल में मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी वृद्धि है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 700 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है।

चीन, जापान और स्विटजरलैंड के बाद विदेशी मुद्रा भंडार के आकार के मामले में भारत चौथे स्थान पर है। चालू कैलेंडर वर्ष के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 81.7 अरब डॉलर बढ़ा है। दास के बाद वाईवी रेड्डी के कार्यकाल ( सितंबर 2003 से सितंबर 2008 के दौरान) भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 200.5 अरब डॉलर की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई थी। दास के कार्यकाल में रुपया 16.83 प्रतिशत गिरा है।

 

First Published - October 6, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट