facebookmetapixel
e-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजहYear Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीद

सबसे बड़े बैंक पर भी पड़ी सबप्राइम की मार

Last Updated- December 05, 2022 | 11:41 PM IST

अमेरिका में चल रहे सबप्राइम संकट की मार से देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी नहीं बच पाया।


उसे न सिर्फ विदेशी बाजार में निवेश से नुकसान उठाना पड़ा है बल्कि उसके ग्राहकों को भी विदेशी मुद्रा आधारित डेरीवेटिव सौदों में तकरीबन 700 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।


बैंक के चेयरमैन ओ. पी. भट्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सबप्राइम संकट की वजह से बाजार निवेश में हुए घाटे की भरपाई के लिए बैंक 40 करोड़ रुपये की व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि डेरिवेटिव्स सौदों में बैंक के ग्राहकों को भी तकरीबन 700 करोड़ रुपये (175 मिलियन डॉलर) का घाटा होने का अनुमान है।


भट्ट के इस बयान के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज में एसबीआई के शेयर 2.1 फीसदी लुढ़क गए। यही नहीं,इसका असर आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक पर भी पड़ा और उसके शेयरों में क्रमश: 3.2 और 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


इससे पहले, ऐक्सिस बैंक ने भी सोमवार को जारी सालाना नतीजों में इस बात का जिक्र किया था कि बैंक को विदेशी डेरिवेटिव्स सौदों में 6.7 अरब रुपये का नुकसान हुआ है। बहरहाल, भट्ट का मानना है कि अमेरिकी मंदी के कारण स्टेट बैंक को जितना नुकसान होना था, वह हो चुका है। अब भविष्य में उसके निवेश के मूल्य में किसी तरह की गिरावट आने की आशंका नहीं है।


दूसरी ओर, एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के विश्लेषक वैभव अग्रवाल ने बताया कि निजी बैंकों को डेरिवेटिव्स में कहीं ज्यादा घाटा होने का अनुमान है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि प्राइवेट बैंक डेरिवेटिव्स में सरकारी बैंकों की तुलना में कहीं ज्यादा कारोबार करते हैं।


भट्ट ने बताया कि स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है और इसके ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है, लेकिन डेरिवेटिव्स सौदों में हुए नुकसान को लेकर बैंक के खिलाफ किसी भी ग्राहक की ओर से कोर्ट में कोई मामला दायर नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कई बैंकों को डेरिवेटिव्स सौदों में हुए नुकसान की वजह से कानूनी कारवाई का सामना करना पड़ा है।


दरअसल, कुछ भारतीय कंपनियों ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि निजी बैंकों ने गलत तरीके से डेरिवेटिव्स में निवेश किया है, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।


महंगा होगा दोपहिया लोन


एसबीआई अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि दोपहिया वाहन लोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के लिए लोन पर ब्याज दरें बढ़ाने का बैंक का इरादा नहीं है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद बीपीएलआर (बेंचमार्क प्रमुख उधारी दर) में भी संशोधन का निर्णय लिया जा सकता है।

First Published - April 24, 2008 | 12:40 AM IST

संबंधित पोस्ट