facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

सहकारी बैंकों के जमा पर SFB की निर्भरता बढ़ी: RBI

नियामक ने सूक्ष्म वित्त संस्थान से एसएफबी बनी इकाइयों को सावधान करते हुए कहा है कि उनके सूक्ष्म ऋण की हिस्सेदारी ज्यादा है, जो असुरक्षित प्रकृति के होते हैं।

Last Updated- December 27, 2023 | 10:30 PM IST
Net claims of migrants increased in June quarter

सहकारी बैंकों की जमा राशि पर पर लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) की निर्भरता बढ़ी है, जो ज्यादा दर पर जमा होती है। यह दोनों के बीच अंतर्संबंध दिखाता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि इससे जोखिम हो सकता है।

रिजर्व बैंक ने अपनी ट्रेंट रिपोर्ट में कहा है , ‘तमाम एसएफबी में चालू खाते और बचत खाते (कासा) में जमा कम है। उनकी निर्भरता भारी सावधि जमा पर है, खासकर यह सहकारी बैंकों द्वारा अक्सर ज्यादा ब्याज दर पर जमा किया जाता है। ’

इससे पता चलता है कि एसएफबी और सहकारी बैंकों में ज्यादा अंतर्संबंध से जोखिम पैदा होगा और अगर सहकारी बैंकों पर कोई संकट आता है तो एसएफबी पर भी इसका असर होगा।

नियामक ने सूक्ष्म वित्त संस्थान से एसएफबी बनी इकाइयों को सावधान करते हुए कहा है कि उनके सूक्ष्म ऋण की हिस्सेदारी ज्यादा है, जो असुरक्षित प्रकृति के होते हैं।

First Published - December 27, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट