facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमान

SBI ने MCLR में 10 आधार अंक की बढ़ोतरी की

Last Updated- February 15, 2023 | 10:02 PM IST
SBI Q4 Results

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने धन के सीमांत लागत पर उधारी दर (MCLR) में 10 आधार अंक की बढ़ोतरी की है, जो 15 फरवरी से लागू हो गई है। देश के सबसे बड़े कर्जदाता ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा पिछले सप्ताह रीपो रेट में 25 आधार अंक बढ़ोतरी करने के बाद यह फैसला किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल मई से प्रमुख नीतिगत दर रीपो रेट में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है और रीपो रेट अब 6.50 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय बैंक महंगाई के खिलाफ सख्त रुख बनाए रखने और रुख में कोई नरमी न करने का इरादा जताया है।

SBI की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट MCLR अब 7.95 प्रतिशत, एक माह और 3 माह का MCLR 8.10 प्रतिशत और 6 माह का MCLR 8.40 प्रतिशत है। एक साल का MCLR 8.50 प्रतिशत हो गया है, जबकि 2 साल और 3 साल का MCLR क्रमशः 8.60 और 8.70 प्रतिशत है।

SBI ने घरेलू खुदरा सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में 5 से 25 आधार अंक की बढ़ोतरी की है, जो अलग अलग समयावधि के हिसाब से है। एक साल से ज्यादा और 2 साल से कम के लिए 2 करोड़ रुपये तक जमा और 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम जमा पर ब्याज दर क्रमशः 6.80 प्रतिशत और 7 प्रतिशत है। इसी तरह से 3 साल से ज्यादा समय के लिए जमा पर ब्याज दर 6.59 प्रतिशत है, जो पहले 6.25 प्रतिशत थी।

सरकारी बैंक ने भारी जमा (2 करोड़ रुपये और इससे ऊपर) पर ब्याज 25 से 50 आधार अंक बढ़ाया है, जो 15 फरवरी यानी आज से लागू हो गया है। भारी जमा दरें अब 4.75 से 6 प्रतिशत के बीच हैं, जो विभिन्न समयावधि के मुताबिक अलग-अलग होंगी।

First Published - February 15, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट