वित्त-बीमा > बैंक > एसबीबीजे ने घटाई पीएलआर दर
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर ने पीएलआर में 0.5 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है। इस कटौती के बाद पीएलआर दर 13.25 फीसदी से घटकर 12.75 फीसदी हो गई है। बैंक की नई पीएलआर दर 1 जनवरी 2009 से लागू होगी।