facebookmetapixel
₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदार

हर बैंक में जैसा काम, वैसा दाम!

Last Updated- December 08, 2022 | 5:00 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अपने कर्मचारियों के वेतन योजना में वैरिएबल को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं।


बैंकरों का कहना है कि प्रदर्शन के आधार पर तय किए जाने वाले वेतन मसले पर बैंक यूनियनों से बात की जा रही है। लेकिन इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

सूत्रों के मुताबिक, इस योजना का मकसद सार्वजनिक बैंकों में काम करने वाले मध्यम दर्जे के प्रतिभाशाली कर्मचारियों को आगे लाना और उन्हें बेहतर वेतन देना है।

एक बैंक के मुखिया का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हम विशेषज्ञों को अपने साथ जोड़ सकते हैं, लेकिन वेतन अंतर की भरपाई को लेकर समस्या आती है।

यही वजह है कि वरिष्ठ अधिकारी निजी क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मौजूदा समय में सार्वजनिक बैंकों में सात वेतनमान लागू हैं।

लेकिन निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में वेतन अंतर की भरपाई अलग-अलग आधार पर की जाती है, जिसमें बहुत ज्यादा असमानता है। कुछ बैंकों में कॉस्ट-टू-कंपनी आधार पर वेतनमान तय किए जाते हैं।

एक बैंकर का कहना है कि हम अपने कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराते हैं। इनमें से प्राइम लोकेशन पर मकान देना भी शामिल है, लेकिन कॉस्ट-टू-कंपनी लागू नहीं की जा रही है। एक बैंकर का कहना है कि वरिष्ठ पदों पर निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों के बीच कई बार 20 गुना अंतर होता है।

यही वजह है कि सरकारी बैंकों से लोग निजी बैंक की ओर आकर्षित हो रहे हैं। एक बैंकर का कहना है कि वैरिएबल पे योजना तभी लागू की जाएगी, जब इस प्रस्ताव को बैंक यूनियन स्वीकार कर लेगी। हाल के कुछ सालों में सरकारी बैंकों के चेयरमैन और कार्यकारी निदेशकों का वेतनमान बैंकिंग स्केल से अलग देखा जा रहा है।

यही नहीं, अगर ये अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल होते हैं, तो इन्हें अच्छी-खासी प्रोत्साहन राशि भी मिलती है। लेकिन अन्य कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।

अगर बैंकर के प्रदर्शन आधारित वेतन प्रस्ताव को यूनियन स्वीकार कर लेती है, तो इससे बहुत से कर्मचारियों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

 इस बारे में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम.वी. नायर की अध्यक्षता में गठित इंडियन बैंक्स एसोसिएशंस निगोसिएशन कमिटी अगले महीने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स से बात करेगी।

First Published - November 24, 2008 | 12:47 AM IST

संबंधित पोस्ट