विदेशी निधियों द्वारा घरेलू शेयर बाजारों में नई पूंजी के अन्तरप्रवाह की उम्मीदों के बीच आंरभिक कारोबार में डालर की तुलना में रुपया 38 पैसे मजबूत हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 38 पैसे मजबूत हो कर 51.49 रुपए प्रति डालर रहा।
फोरेक्स बाजार में डीलरों के अनुसार एशियाई शेयर बाजारों में मिश्रित रूख के बीच घरेलू बाजार में विदेशी निधियों द्वारा ताजे पूंजी अन्तरप्रवाह की उम्मीदों से रुपए को समर्थन मिला।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को रुपया 17 पैसे घटकर 51.87/89 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ था।