एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी के चलते निर्यातकों एवं बैंकों द्वारा बडे पैमाने पर की गई डॉलर की बिक्री के कारण भारतीय रुपये में अमरीकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती आई। आज रुपया 9 पैसे की मजबूती लेकर अमरीकी डॉलर के मुकाबले 49.91 के स्तर पर खुला।
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया, अमरीकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 49.89 के स्तर पर पहुंच गया। कल अमरीकी डॉलर 50.00/02 के स्तर पर बंद हुआ था।
डीलरों का मानना है कि वैश्विक बाजार में आई तेजी और घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई तेजी के कारण ही बैंकों और निर्यातकों द्वारा बड़े पैमाने पर डॉलर की बिक्री की गई है।