एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख और विश्व की मुख्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान आज भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे लुढ़क गया।
अंतरबैंकीय विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमरीकी मुद्रा के मुकाबले 47.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जिसमें कल बंद हुए भारतीय रुपये के डॉलर के मुकाबले 46.95/96 के स्तर में 25 पैसे की कमजोरी रही।
विदेशी मुद्रा के डीलरों का कहना है कि मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की तेजी और एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते रुपया कमजोर हुआ।
कल बंद हुए कारोबार के दौरान रुपया 46.95/96 के स्तर पर पहुंच कर 71 पैसे मजबूत हुआ था, जो करीबन 11 सप्ताह का उच्चतम स्तर रहा।