एशियाई बाजारों की सुस्त शुरुआत और डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं का लुढकना आदि कारणों के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 14 पैसे की कमजोरी रही।
निर्यातकों द्वारा डॉलर की मांग में तेजी के चलते भी रुपया काफी दबाव में आ गया। अंतरबैंकीय विदेशी मुद्रा बाजार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 47.40/41 के स्तर पर पहुंचा। शुक्रवार को बंद हुए बाजार को रुपया 47.26/27 के स्तर पर बंद हुआ था, जिसमें आज के कारोबार के दौरान रुपये में 14 पैसे की कमजोरी रही।
डीलरों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले अन्य एशियाई मुद्राओं में गिरावट और एशियाई शेयर बाजारों की सुस्त शुरुआत के चलते लगातार दूसरे दिन घरेलू मुद्रा कमजोर हुई है।
