शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बाद भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे लुढ़क कर 51.65/66 के स्तर पर आ गया है। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है और जिसका दबाव रुपये पर साफ देखा जा सकता है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में जारी कारोबार के दौरान रुपया कल के स्तर 51.54/55 प्रति डॉलर के मुकाबले में आज 51.45/50 के स्तर पर खुला। 51.65/66 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंचने के पूर्व रुपया 51.46 से 51.73 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा था।
कल, रुपये ने सात दिनों की कमजोरी को तोड़ते हुए 43 पैसे की तेजी दर्ज की थी। सात दिनों के कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 235 पैसे यानी 4.74 फीसदी टूट गया था।