रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 0.50-0.50 परसेंट की कटौती का ऐलान किया।
इसके तहत रेपो रेट अब 5.5 परसेंट से घटकर 5 परसेंट हो जाएगी। साथ ही रिवर्स रेपो रेट पहले 4 परसेंट थी, जो अब घटकर 3.5 परसेंट हो जाएगी। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
रिजर्व बैंक का कहना है कि उसे उम्मीद है कि अब बैंक भी ब्याज दर घटाएंगे और मंदी के गहराने के संकेत के बाद दरों में कटौती करने का फैसला किया गया है।