facebookmetapixel
सर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालित

ज्यादातर कंपनियों की रेटिंग में गिरावट का दौर

Last Updated- December 08, 2022 | 7:05 AM IST

पिछले दो माह में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने ज्यादा कंपनियों को डाउनग्रेड किया है। यह अर्थव्यवस्था में गिरावट का प्रमाण है।


क्रिसिल, आईसीआरए और केयर आदि तीन रेटिंग एजेंसियों आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले दो माहों में एक भी रेटिंग को नहीं बढ़ाया।

अलबत्ता जिनकी रेटिंग घटाई गई है,उनकी संख्या तेजी से बढ़ी हैं। क्रिसिल की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपा कुडवा ने बताया कि आगे का माहौल और खराब होने जा रहा है।

अगले 12-18 माह में हम देखेंगे कि गिरावट वाली कंपनियों की संख्या बढ़ने वाली से ज्यादा होंगी। आईसीआरए के प्रबंध निदेशक नरेश ठक्कर ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि अगले छह से नौ माह में स्थितियों में कोई बदलाव आने वाला है।

केयर के उप प्रबंध निदेशक डीआर डोगरा ने कहा कि अकेले तीसरी तिमाही वित्तीय प्रदर्शन खराब के कारण गिरावट वाली  कंपनियों की संख्या में इजाफा होगा। पिछले कुछ माह में रेटिंग एजेंसियां अधिक चौकस हो गई हैं, लेकिन डोगरा का कहना है कि इस साल बड़ी संख्या में कंपनियों को रेटिंग दी गई है। इससे भी स्थितियों में बदलाव दिख रहा है।

यहां तक कि रेटिंग का अनुपात भी यही बात कहता है। उदाहरण के लिए केयर की बात करें तो बढ़त और गिरावट का अनुपात अप्रैल-अक्टूबर 2008 में 0.50 रहने का आकलन किया गया था। यह अनुपात पिछले साल इसी समय 0.71 और 2007-08 की पहली छमाही में 0.70 रहा था।

क्रिसिल की संशोधित क्रेडिट रेटिंग (एमसीआर) में यह अनुपात सितंबर में गिरकर 0.98 हो गया था। यह रेटिंग सितंबर 2007 में 1 से नीचे आई थी फिर इस साल मार्च में यह 0.97 तक पहुंच गई थी। 1998-99 में एशियाई बाजारों में आए संकट के कारण क्रिसिल एमसीआर की रेटिंग 0.61 के रिकार्ड स्तर पर गिरी थी।

आईसीआरए में डाउनग्रेड से अपग्रेड का अनुपात वित्तीय वर्ष 2008-09 की पहली छमाही में 2.75 हो गया था। एक साल पहले यह अनुपात 1.50 पर था।

यह रेटिंग क्रेडिट क्वालिटी घटने , फंड की उपलब्धतता कम होने और इसकी लागत बढ़ने, मांग में कमी (घरेलू के साथ निर्यात मांग घटने) और रुपये का मूल्य घटने की बात कहती है।

भले ही सिस्टम में तरलता बढ़ी है, लेकिन अभी भी गैर बैंकिंग वित्तीय और रियल एस्टेट कंपनियां समस्याओं से घिरी हुई हैं।

First Published - December 4, 2008 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट