सार्वजनिक क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को अब सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी की पालिसियों से भी लुभाएगा। बैंक ने एलआईसी के साथ समझौता किया हैं।
पीएनबी ने बीएसई को बताया कि बीमा नियामक-इरडा के प्रावधानों के तहत बैंक ने भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ समझौता किया है। इस समझौते के अंतर्गत बैंक अपने ग्राहकों को एलआईसी की विभिन्न पलिसियों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
बैंक ऐसी व्यवस्था मुहैया कराएगा जिससे उसके ग्राहक अपने मुताबिक बीमा पालिसी की खरीद कर सकें। इसके एवज में एलआईसी को कुछ शुल्क प्राप्त होगा।
गौरतलब है कि एलआईसी ने इस माडल को अपनाते हुए 46 बैकों के साथ ऐसा गठजोड़ किया है। इसमें निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों एवं सहकारी बैंकों को शामिल किया है।