वित्त-बीमा > बैंक > पीएनबी ने घटाया बीपीएलआर
पंजाब नेशनल बैंक ने बेंचमार्क उधारी दर (बीपीएलआर) में 50 आधार अंकों की कटौती कर 11.50 फीसदी कर दिया है। इससे बैंक द्वारा दी जा रही कार, हाउसिंग, शिक्षा और व्यक्तिगत ऋणों में 50 आधार अंकों की कटौती हो जाएगी। नई दर 1 फरवरी को लागू होंगी।