facebookmetapixel
1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्स

त्वरित एवं निर्बाध भुगतान की जरूरत

Last Updated- December 11, 2022 | 11:03 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बैंकों को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को त्वरित एवं आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए और अधिक उपाय करना चाहिए।
वैष्णव ने कहा कि छोटे उद्योगों, छोटे कारोबारियों और निचले तबके के लोगों को भी ऐसी ही सुविधाएं देने की दिशा में तेजी से प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित ‘डिजिटल पेमेंट उत्सव’ में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की तरह ही त्वरित एवं निर्बाध भुगतान के लिए बैकों को नए तरीके खोजने की जरूरत है।
वैष्णव ने कहा, ‘आज बैंकों के पास आधार, डिजिलॉकर एवं यूपीआई के रूप में सूचनाओं का एक पुख्ता ढांचा उपलब्ध है। इसकी मदद से बैंक यह काम आसान बना सकते हैं। आप चुनौती पर अगले तीन महीनों तक काम करें और नतीजों के साथ सामने आएं। मैं आपके साथ इन पर चर्चा करने के लिए तैयार हूं।’
रविवार को कार्यक्रम के दौरान ‘पेमेंट्स ऑन द गो’ जैसी पहल की भी शुरुआत हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा और सिटी यूनियन बैंक ने ्’रूपे-ऑन-द-गो’ और ‘इनक्लूसिव क्रेडिट फॉर ऑल’ की शुरुआत की। इसी तरह, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक-पंजाब नैशनल बैंक, कोटक बैंक, येस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सिटी यूनियन बैंक ने रूपे प्रणाली के साथ ‘कॉप्टैक्टलेस क्रेडिट काड्र्स’ की शुरुआत की।
वित्त-तकनीक (फिनटेक) की विभिन्न कंपनियों, बैंकों और उनके साझेदारों ने 40 स्टॉल लगाए थे। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय वित्तीय प्रणाली में डिजिटल भुगतान को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए बैंकों, वित्तीय सेवा एवं वित्त-तकनीक क्षेत्र की कंपनियों के योगदान की सराहना की। चंद्रशेखर ने कहा कि इन इकाइयों ने डिजिटल रूप से सशक्त आत्मनिर्भर भारत के विकास में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारत ने डिजिटल भुगतान खंड में तेजी से उपलब्धि हासिल कर रहा है और तकनीक के मामले में दक्ष देशों से पीछे नहीं रह गया है।’
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक अजय साहनी ने कहा कि सरकार देश में नकद लेनदेन की जगह डिजिटल भुगतान को अधिक से अधिक बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को कुशलता से आगे बढ़ाने के लिए देश में एक मजबूत एवं सुरक्षित भुगतान ढांचे की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘आधार के बाद सयूपीआई ने एक तरह से जादू कर दिया है। हमारी पहचान भी डिजिटल हो गई है अब जेब में इसके लिए कार्ड भी रखने की जरूरत नहीं रह गई है।’

First Published - December 6, 2021 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट