facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

नरमी के दौर में बैंकों की दरों पर रीपो रेट का ज्यादा असर

Last Updated- March 22, 2023 | 11:38 PM IST
RBI to review payment bank structure; Emphasis will be on governance standards, business model and the way forward पेमेंट बैंक ढांचे की समीक्षा करेगा RBI; प्रशासन मानदंड, कारोबारी मॉडल और आगे की राह पर रहेगा जोर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी नवीनतम मासिक बुलेटिन के आंकड़ों से पता चलता है कि मौद्रिक सख्ती के दौर की तुलना में नरमी के दौर में बैंकों की जमा और उधारी दर पर रीपो रेट का असर ज्यादा रहा है।

फरवरी 2019 से मार्च 2022 के बीच नरमी के चक्र में बेंचमार्क रीपो रेट में 250 आधार अंक की कटौती की गई। उसके साथ ही बैंकों ने अपनी मध्यावधि सावधि जमा दरों या कार्ड दरों में 208 आधार अंक की कटौती की। इसी तरह से इस अवधि के दौरान बैंकों की भारित औसत घरेलू सावधि जमा दरें (WADTR)188 आधार अंक कम हुईं।

वहीं उधारी की स्थिति पर नजर डालें तो एक साल की मध्यावधि धन की सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (MCLR) में 155 आधार अंक की कटौती की गई। वहीं रुपये में दिए जाने वाले नए कर्ज पर भारित औसत उधारी दर (WALR)और बैंकों के आउटस्टैंडिंग रुपये ऋण में क्रमशः 232 आधार अंक और 150 आधार अंक की कटौती की गई।

वहीं इसके विपरीत मई 2022 में शुरू और अब तक जारी मौद्रिक सख्ती के दौर में नीतिगत दरें तय करने वाली 6 सदस्यों की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने नीतिगत दर में 250 अंक की बढ़ोतरी की, लेकिन बैंकों की जमा और ऋण की दरों पर उतना असर नहीं पड़ा है, जितना नरमी के दौर में पड़ा था।

रिजर्व बैंक द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सख्ती के दौर में अब तक जहां मध्यावधि सावधि जमा दरों में 82 आधार अंक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं आउटस्टैंडिंग डिपॉजिट के डब्ल्यूएडीटीआर में 87 आधार अंक की बढ़ोतरी हुई है। MPC ने जब दरों में बढ़ोतरी शुरू की तो जमा दरों में तत्काल बढ़ोतरी नहीं हुई, क्योंकि व्यवस्था में अतिरिक्त नकदी मौजूद थी। जब नकदी कम होने लगी और कर्ज की मांग बढ़ी हुई बनी रही तो बैंकों ने जमा दर में बढ़ोतरी की, जिससे कर्ज में वृद्धि का लाभ उठाने के लिए नकदी आकर्षित की जा सके।

वहीं ऋण की स्थिति देखें तो 1 साल का MCLR 135 आधार अंक बढ़ा है, जबकि नए रुपये ऋण और आउटस्टैंडिंग रुपये ऋण पर WALR में क्रमशः 149 और 86 आधार अंक की बढ़ोतरी हुई है।

First Published - March 22, 2023 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट