facebookmetapixel
Baroda BNP Paribas की करोड़पति स्कीम, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.58 करोड़ का फंड; कहां लगा है पैसा?ऑल टाइम हाई के करीब NBFC स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा-खरीद लें, अभी 20% और दौड़ेगाअगस्त में इन 8 Mutual Funds में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाइंफ्रास्ट्रक्चर निवेश बढ़ाने पर SEBI चेयरमैन का जोर, कहा: रिटेल और पेंशन फंड्स को इस सेक्टर में लाने की जरूरतExplainer: बीमा सुगम- दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म, कैसे बदल जाएगा पूरा इंश्योरेंस इकोसिस्टम?Tata AMC का डायनेमिक इक्विटी फंड, $500 से निवेश शुरू; इस स्कीम में कौन लगा सकता है पैसा?मारुति ₹1.29 लाख तक घटाएगी दाम, चेक करें Alto, Swift, Wagon-R, Brezza समेत 18 मॉडल की नई एक्सशोरूम कीमतRBI के नए नियम के बाद PhonePe, Paytm ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद की, मकान मालिकों के लिए अब KYC जरूरी12 महीने में 52% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 5 सॉलिड स्टॉक्स! शेयरखान की सलाह-खरीद लेंयोगी सरकार की 5वीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा के इंड​​​स्ट्रियल प्रोजेक्ट्स होंगे शुरू

विरासत की समस्याएं पीछे छूट गईं, PNB मुनाफा कमाने के मामले में छुएगा नई ऊंचाई: MD अतुल कुमार गोयल

'चालू वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध PNB का net NPA 0.5 प्रतिशत से नीचे आ जाएगा तथा शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) लगभग तीन प्रतिशत रहेगा।'

Last Updated- June 02, 2024 | 6:21 PM IST
Legacy issues behind us, PNB on right path to outperform its competition: MD Goel विरासत की समस्याएं पीछे छूट गईं, PNB मुनाफा कमाने के मामले में छुएगा नई ऊंचाई: MD अतुल कुमार गोयल
Atul Kumar Goel, MD & CEO, Punjab National Bank

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रबंध निदेशक (MD) अतुल कुमार गोयल ने कहा है कि विरासत की समस्याओं को पीछे छोड़ते हुए बैंक प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने और चालू वित्त वर्ष तथा आगामी वर्षों के दौरान लाभप्रदता के मामले में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए सही रास्ते पर है।

बीते वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में PNB 229 प्रतिशत की उच्चतम लाभ वृद्धि दर्ज करके सूची में शीर्ष पर रहा। बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 के 2,507 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये हो गया।

तीन साल पहले PNB की स्थिति को याद करते हुए गोयल ने कहा कि यह कई मामलों में पिछड़ा हुआ था, जिसकी सकल और शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) संख्या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में सबसे अधिक थी तथा प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) भी कम था।

उन्होंने कहा, “आज आप देख रहे हैं कि मेरा शुद्ध एनपीए (net NPA) घटकर 0.7 प्रतिशत रह गया है और PCR भी 95 प्रतिशत से अधिक है। मैं अपने साथियों से बेहतर हूं।”

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान net NPA 0.5 प्रतिशत से नीचे आ जाएगा तथा शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) लगभग तीन प्रतिशत रहेगा।

गोयल ने कहा, “हम सही रास्ते पर हैं क्योंकि हमने अंडरराइटिंग, संग्रह, डिजिटल और मानव संसाधन परिवर्तन में सुधार जैसी कई पहल की हैं। पिछले दो सालों में हमने जो भी प्रयास किए हैं, उनके नतीजे इस साल और आने वाले सालों में दिखेंगे। निश्चित रूप से, आने वाले सालों में हमारी लाभप्रदता हमारे प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर होगी।”

First Published - June 2, 2024 | 6:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट