निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को कहा कि वह केफिन टेक्नोलॉजीज में 310 करोड़ रुपये में 9.98 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
एक्सचेंज को दी सूचना में बैंक ने कहा है, ‘कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने केफिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 1.67 करोड़ इक्विटी शेयर (9.98 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता) करीब 310 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए सहमति जताई है।’
केफिन टेक्नोलॉजीज म्युचुअल फंडों, वैकल्पिक फंडों और पेंशन से संबंधित परिसंपत्ति वर्गों के लिए प्रौद्योगिकी समाधान मुहैया कराती है। वह म्युचुअल फंडों, अल्टरनेटिव इन्वेस्टर फंडों, वेल्थ मैनेजर, और कंपनियों को पंजीयक एवं स्थानांतरण एजेंसी सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी का कारोबार वित्त वर्ष 2021 में 481 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020 में 450 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2019 में उसका कारोबार करीब 162 करोड़ रुपये था। भारत में स्थित इस कंपनी की मलेशिया और बहरीन में भी सहायक इकाइयां हैं।
केफिन करीब 25 भारतीय म्युचुअल फंड परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों को अपनी सेवाएं मुहैया कराती है।
कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता ने कहा, ‘यह निवेश उन व्यवसायों में अल्पांश निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है जो पेशेवर तौर पर प्रबंधित हैं और उनका ग्राहक आधार संपन्न है।’
डिस्क्लेमर : बिजनेस स्टैडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।
