भारत के बीमा नियामक ने देश में स्वास्थ्य बीमा की संख्या बढ़ाने के लिए एक 15 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य बीमा कवरेज बढ़ाने के लिए अपना सुझाव देंगे।
15 सदस्यीय समिति का नेतृत्व भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के सदस्य राकेश जोशी करेंगे और इसमें स्वास्थ्य और बीमा उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
स्वास्थ्य सेवा उद्योग से नारायण हेल्थ के चेयरमैन देवी प्रसाद शेट्टी, मेदांता हार्ट इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन नरेश त्रेहन, एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलेक्जेंडर थॉमस, मैक्स हेल्थकेयर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरती वर्मा और अजय नायर इस सलाहकार समिति के सदस्य होंगे।
न्यू इंडिया एश्योरेंस की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नीरजा कपूर, आईसीआईसीआई लौम्बार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी भार्गव दासगुप्ता, आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस के मुख्य कार्याधिकारी मयंक बथवाल और एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी विभा पडलकर बीमा उद्योग की ओर से समिति की सदस्य होंगी।
