इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank ) ने नित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि 2,298 करोड़ रुपये के साथ उसे दिसंबर तिमाही में 17.3 फीसदी का नेट मुनाफा हुआ है।
LSEG डेटा के मुताबिक, एनालिस्ट का अनुमान था कि बैंक को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,278 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हो सकता है।
बैंक को यह मुनाफा लोन की संख्या और अमाउंट में हुई बढ़ोतरी के कारण देखने को मिली। पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में बैंक ने 1,959 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
IndusInd बैंक की लोन अदायगी में सालाना आधार पर 20 फाीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, डिपॉजिट भी 13 फीसदी बढ़ गया है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) घटकर कुल कर्ज का 1.92 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में NPA कुल कर्ज का 2.06 प्रतिशत था।
वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए (Net NPA) भी घटकर 0.57 प्रतिशत रहा जो साल भर पहले 0.62 प्रतिशत था।
बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (net interest margin), जो बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी की ओर संकेत करता है, एक साल पहले के 4.27 फीसदी से बढ़कर 4.29 फीसदी हो गया। हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) बैंक के मार्जिन में कोई बदलाव नहीं आया है।
IndusInd बैंक की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) 4,495 करोड़ से बढ़कर 5,296 करोड़ रुपये हो गई है।
बैंक के शेयरों में चल रही हलचल के बीच IndusInd Bank का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE पर कंपनी के शेयर 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1618.00 रुपये पर बंद हुए। हालांकि 15 जनवरी को ही बैंक के शेयर 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,694.35 के लेवल पर पहुंच गए थे।