facebookmetapixel
Digital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरिया

कार्यशील पूंजी चक्र में सुधार

Last Updated- December 14, 2022 | 8:26 PM IST

बीएस बातचीत
त्योहारी सीजन ने बैंकिंग क्षेत्र और आवास ऋण, संपत्ति पर ऋण, और वाहन ऋण जैसे सेगमेंट को राहत प्रदान की है। त्योहारी सीजन में इन सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऐक्सिस बैंक के एमडी एवं सीईओ अमिताभ चौधरी ने सुब्रत पांडा और अभिजित लेले के साथ साक्षात्कार में कम ब्याज दर चक्र, पूंजीगत खर्च चक्र और ऋण पुनर्गठन पहल जैसे विषयों पर बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

बैंक के लिए त्योहारी सीजन कैसा रहा?
त्योहारी सीजन से अर्थव्यवस्था में कुछ सकारात्मक बदलाव की उम्मीद थी और मुझे नहीं लगता कि इस मोर्चे पर निराशा मिली है। रिटेल ऋण वृद्घि के संदर्भ में, यह सीजन उम्मीद से बेहतर रहा। हालांकि आपको वृद्घि की निरंतरता पर नजर रखने की जरूरत होगी, क्योंकि मोरेटोरियम की वजह से ऊंची बचत से पिछले दो महीने में खरीदारी पैटर्न को और मजबूती मिल सकती है। कुल मिलाकर, रुझान में सुधार आ रहा है। सितंबर के अंत तक, हम परिसंपत्तियों के संदर्भ में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे थे। अक्टूबर, नवंबर में कुछ ऐसे परिसंपत्ति वर्ग थे जिनमें हमने वितरण के आंकड़े कोविड-पूर्व स्तरों के समान या कुछ बेहतर दर्ज किए।

कौन से सेगमेंट बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं?
आवास ऋण, परिसंपत्ति पर ऋण, और वाहन ऋण सुरक्षित ऋण सेगमेंट में तीन प्रमुख योगदानकर्ता हैं और वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में इनका 65 प्रतिशत योगदान रहा। खपत-केंद्रित व्यवसाय में अच्छी वृद्घि दर्ज की गई है। दीवाली के बाद सामान्य तौर पर कुछ सप्ताहों तक कमजोर व्यवसाय वाली अवधि होती है। लेकिन हम होलिडे सीजन की शुरुआत के साथ फिर से मांग में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं। हमें कार ऋणों के लिए मांग बढऩे की उम्मीद है। आवास ऋण के लिए मांग तेजी से बढ़ रही है और ब्याज दरें 15 साल के निचले स्तर पर रहने से इसमें तेजी बरकरार रहेगी।

क्या कॉरपोरेट और एसएमई के संदर्भ में कार्यशील पूंजी ऋणों की रफ्तार सुधरी है?
धारणा में सुधार आया है और इसका असर कई व्यावसायिक सेगमेंट में दिखा है जिनमें कॉरपोरेट क्रेडिट और एसएमई शामिल हैं। महामारी के चरम के दौरान कोष का इस्तेमाल मुख्य तौर पर तरलता संकट के प्रबंधन के लिए पुनर्वित्त के लिए किया जा रहा था। अब कार्यशील पूंजी चक्र की निर्माण के प्रति फिर से वापसी दिख रही है और हम गतिविधि स्तर पर तेजी देख रहे हैं। इस्पात क्षेत्र भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। चूंकि कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने की संभावना तलाश रही हैं, इसलिए उन्हें अतिरिक्त कोष की जरूरत है। ब्याज दरें लगातार रिकॉर्ड निचले स्तर पर बनी रहेंगी, इसलिए यह कंपनियों के लिए अनुकूल है।

वित्त वर्ष 2021 के अंत तक आप कितनी ऋण वृद्घि की उम्मीद कर रहे हैं?
हमारा मानना है कि ऐक्सिस बैंक उद्योग की वृद्घि दर के मुकाबले लगातार 500-600 आधार अंक ज्यादा की दर से बढ़ सकता है। आर्थिक गतिविधि में तेजी के साथ हमारी वृद्घि दर भी मजबूत होगी।

क्या ब्याज दरें नीचे बनी रहेंगी?
व्यवस्था में नकदी करीब 6 लाख करोड़ रुपये के आसपास बनी हुई है। हमें तरलता में तेजी आने का अनुमान है, क्योंकि विदेशी प्रवाह काफी मजबूत बना हुआ है और आरबीआई भी यह स्पष्ट संकेत दे रहा है कि वे व्यवस्था में तरलता स्तर बनाए रखेगा। वित्तीय बाजार में नकदी की स्थिति रहेगी और ब्याज दरें कुछ समय तक नीचे बनी रहेंगी। ब्याज दरों में नरमी के बावजूद ऋण मांग में तेजी नहीं आई है।

क्या महामारी के बाद अपने रिटेल ऋणों में नरमी दिखाई है?
हमने कोविड संकट की शुरुआत के बाद से अपने जोखिम ढांचे को सख्त बनाया है। हम अपने जोखिम ढांचे को धीरे धीरे नरम बना रहे हैं, क्योंकि हम आर्थिक गतिविधि में सुधार देख रहे हैं, लोगों के वेतन फिर से बहाल किए जा रहे हैं, और लोगों को फिर से नौकरियां मिल रही हैं।

First Published - December 9, 2020 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट