सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंक आईडीबीआई ने बेसल-दो मानदंड पूरा करने के संबंध में तकनीकी सेवा के लिए क्रिसिल रिस्क सोल्यूशंस के साथ समझौता किया है।
यहां आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक समझौते के तहत क्रिसिल रिस्क और इफ्रास्ट्रक्चर सोल्सूशन की इकाई क्रिसिल रिस्क सोल्यूशंस व्यापक और समन्वित जोखिम प्रबंधन के मामले में आईडीबीआई बैंक की मदद करेगी।
एजेंसी अपने स्वामित्व वाले सॉफ्टवेयर साल्यूशंस का लाइसेंस दिलाने और उसके क्रियान्वयन में बैंक की मदद करेगी। इस साफ्टवेयर साल्यूशंस से बैंक को परिचालन जोखिम के प्रबंधन बेसल-दो पूंजी गणना और बैंक की आतंरिक रेटिंग में मदद मिलेगी।