देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई ने ऋण और जमा दरों में कटौती करने की घोषणा की है।
कंपनी की यह दरें आज से ही लागू भी हो गई हैं। यह दरें बैंक के सभी मौजूदा आवास और ऑटो ऋण पर भी लागू होंगी।
बैंक ने आवास ऋण 14.25 फीसदी से 0.5 फीसदी घटाकर 13.75 फीसदी कर दिया है। इसके साथ ही बैंक ने जमा दरों में भी 0.5-0.75 फीसदी की कटौती की है।
