रिजर्व बैंक द्वारा रेपो और रिवर्स रेपो रेट कम करने के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में कटौती करनी शुरू कर दी है।
देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने होम लाने की ब्याज दर में 25 से 50 आधार अंकों की कटौती की है।
बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि 20 लाख रुपये तक के होम लोन पर 10 फीसदी के बजाए 9.75 फीसदी ब्याज दर लगेगा।
20 से 30 लाख रुपये के होम लोन पर 10.5 फीसदी के बजाए 10 फीसदी ब्याज देना होगा।
30 लाख रुपये से ऊपर की होम लोन पर 12 फीसदी के बजाए 11.5 फीसदी ब्याज दर आरोपित किया जाएगा।
