वित्त-बीमा > बैंक > एचएसबीसी भी करेगा छंटनी
मौजूदा वैश्विक आर्थिक संकट की छाया में एचएसबीसी बैंक के 193 भारतीय कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक चुकी है। कंपनी ने इन कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया है। बैंक ने कहा है कि उसके (बैंक के) उपभोक्ता संबंधी परिसंपत्तियों की पुर्रसंरचना की जाएगी।