facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

होम लोन की मांग घटी, स्पेशल ब्याज दरें रहेंगी जारी

Last Updated- April 21, 2023 | 7:29 PM IST
home loan

कर्ज मुहैया कराने वाले बड़े बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने होम लोन लेने वाले नए ग्राहकों के लिए विशेष ब्याज दरों की पेशकश जारी रखने का फैसला किया है। इसके तहत वर्तमान ग्राहकों की तुलना में नए ग्राहकों को कुछ कम दर पर होम लोन मुहैया करवाया जाता है। इससे संभावित होम लोन लेने वालों को राहत मिलेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान रीपो दर (repo rate) को यथावत रखा है। इसके बाद बैंकों ने होम लोन की विशेष ब्याज दरों को जारी रखने का कदम उठाया है।

बड़े होम लोन देने वाले बैंक के एक अधिकारी ने बताया, ‘केंद्रीय बैंक ने दर को स्थिर रखा है। लिहाजा हालिया विशेष योजनाओं का विस्तार कम से कम इस महीने के अंत तक कर दिया गया है।’

HDFC क्रेडिट रेंटिग के तहत ‘सर्वश्रेष्ठ’ ग्राहकों को 8.5 फीसदी की विशेष दर (special rate) पर लोन मुहैया करवाता है। SBI 800 या उससे अधिक के सिबिल स्कोर (CIBIL) वाले ग्राहकों से 30 अप्रैल से पूर्व पहला लोन लेने वालों से 9.15 फीसदी वसूल रहा है। हालांकि ICICI में दर 9 फीसदी है।

RBI के मौद्रिक नीति में सख्त रुख के कारण बीते साल से ब्याज दरों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में ऋण मुहैया कराने वालों के होम लोन में बदलाव नहीं करने के फैसले से संबंधित ग्राहकों को कुछ राहत मिली है।

RBI ने मई, 2022 से फरवरी, 2023 तक रीपो रेट में 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। केंद्रीय बैंक के अप्रैल में ब्याज दरें यथावत रखने से बाजार भी आश्चर्यचकित हुआ है।

RBI ने अप्रैल में मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान ब्याज दरों को 6.5 फीसदी पर ही कायम रखा है। विशेष दरों को कायम रखने का फैसला उस समय हुआ है, जब होम लोन की मांग में गिरावट आ चुकी है। होम लोन में गिरावट का कारण ब्याज दरों में तेजी से इजाफा होना था।

First Published - April 21, 2023 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट