facebookmetapixel
ट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चाBS Blueprint: आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा खरीद में तेजी और IPR पूरी तरह भारत में, रक्षा सचिव सिंह ने कहापाक-सऊदी रक्षा समझौते पर भारत का सतर्क रुखइस दीवाली चमकेंगे नए सितारे त्योहारी महीने में सुपरस्टार्स के बिना ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं कई बड़ी फिल्मेंGST कटौती से सौर पंप होंगे सस्ते, किसानों को सालाना 1,750 करोड़ का लाभ: प्रह्लाद जोशीतीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भावGST 2.0: 40% जीएसटी में बदलाव से सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों की कार्यशील पूंजी अटकीPM Kisan Yojana: सीमा पर किसानों को जल्द मिलेगा पीएम-किसान लाभ, राज्य से प्रमाणन के बादचाबहार बंदरगाह की राह में रोड़ा, अमेरिका के कदम से भारत की रणनीति पर असरThe Blueprint Discourse: भारत के अंतरिक्ष विजन पर इसरो चेयरपर्सन डॉ. वी नारायणन [देखें]

नौकरी छोड़ने की ऊंची दर से बढ़ जाता है बैंकों का ऑपरेशन रिस्क, RBI के डिप्टी गवर्नर ने जताई चिंता

Last Updated- May 31, 2023 | 11:47 PM IST
RBI

कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की ऊंची दर बैंकों के परिचालन (ऑपरेशन) के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है। इससे ग्राहक सेवाओं में व्यवधान आने के साथ ही बैंकों में आचार-व्यवहार से जुड़े विषयों पर भी असर हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्ननर एम के जैन ने यह बात कही। जैन ने कहा कि इन जोखिमों से बैंकों की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जैन ने सोमवार को बैंकों के निदेशक मंडल के सदस्यों को संबोधन में इन चुनौतियों का जिक्र किया।

उन्होंने जिन जोखिमों का जिक्र किया उनमें कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की ऊंची दर, खाली पदों पर लोगों को रखने की योजना का अभाव (खासकर महत्त्वपूर्ण पदों के लिए), कर्मचारियों के कौशल विकास से जुड़ी चिंताएं एवं आउटसोर्सिंग शामिल हैं।

जैन ने कहा कि कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने और किसी खास अवधि में अधिक संख्या में लोगों के निकलने से संस्थागत ज्ञान (institutional knowledge) की हानि होती है और इससे नए लोगों की भर्ती करने पर आने वाली लागत बढ़ती है।

Also read: एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत: मॉर्गन स्टेनली

उन्होंने कहा कि बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके कर्मचारियों के पास आवश्यक हुनर हैं और नई तकनीक एवं नए कारोबारी व्यवहारों के साथ तालमेल बैठाने के लिए आवश्यक कौशल एवं ज्ञान रखते हैं।

First Published - May 31, 2023 | 8:16 PM IST

संबंधित पोस्ट